app-store-logo
play-store-logo
December 6, 2025

शादी से एक दिन पहले शराब पार्टी में दोस्तों ने छेड़ दी पुरानी मोहब्बत, अगली सुबह दूल्हे की मौत

The CSR Journal Magazine
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में शादी के दिन ही दूल्हे की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। 28 वर्षीय सुजीत कुमार, जो कुछ ही घंटों बाद बारात लेकर कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के ताजपुर बेला जाने वाला था, अचानक बेसुध मिला और फिर इलाज के दौरान दम तोड़ गया। तैयारियों से भरे माहौल में मातम का सन्नाटा छा गया।

हल्दी-मेहंदी की खुशियों के बाद अगली सुबह घटी दर्दनाक घटना

परिजनों के अनुसार, 30 नवंबर से घर में शादी की चहल-पहल शुरू हो चुकी थी। सत्यनारायण भगवान की पूजा से लेकर मटकोर व गृहदेवता की पूजा तक सभी रस्में धूमधाम से पूरी हुईं। 3 दिसंबर की रात हल्दी और मेहंदी की रस्मों के बाद सुजीत ने खाना खाया और सोने चला गया। अगली सुबह लगभग 6 बजे परंपरागत पैनकट्टी और लावा भुंजने की रस्म के लिए जब घर वाले उसे जगाने पहुंचे, तो वह अचेत अवस्था में मिला। तुरंत उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर रेफर किया गया। बाद में दलसिंहसराय के अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

शादी की जगह उठी चिता

सुजीत की अचानक मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। मां तारा देवी, भाई सुमित और बहन पूजा रो-रोकर बेहाल हैं। जिस घर से बारात निकलनी थी, वहां कुछ ही घंटों में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। गांव में कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि खुशियों के बीच ऐसी भयावह घटना घट सकती है। इधर, दुल्हन पक्ष के यहां भी सारी तैयारियां पूरी थीं, टेंट, साज-सज्जा, और संगीत कार्यक्रम चल रहे थे। दूल्हे की मौत की खबर पहुंचते ही वहां भी स्तब्धता फैल गई।

शराब, दोस्तों की बातों और ‘प्रेमिका’ की याद क्या इसी ने ली जान?

घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शादी से एक रात पहले सुजीत अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। उसी दौरान किसी ने उसका पुराना प्रेम प्रसंग छेड़ दिया। बताया जाता है कि यह बात सुनकर वह मानसिक रूप से विचलित हो गया। परिजनों और ग्रामीणों का दावा है कि इसी बेचैनी में उसने शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया। थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ी और वही उसकी मौत का कारण बन गई।

क्या यह आत्महत्या थी या पीछे कोई साजिश? पुलिस की जांच जारी

पुलिस फिलहाल आत्महत्या और साजिश दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। मामला इसलिए भी पेचीदा है क्योंकि सुजीत पर दो साल पहले रमेश हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था। वह जेल में रहने के बाद एक माह पहले ही बेल पर बाहर आया था। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सुजीत शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिवार के दबाव में उसने हामी भर दी थी। वहीं, कुछ लोग इसे उसके ‘कर्मों का फल’ बता रहे हैं। कई परिचितों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सुजीत की पुरानी हरकतों और हालिया मानसिक तनावों ने मिलकर उसे इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने जीवन ही खत्म करने का फैसला कर लिया।

गांव में पसरा सन्नाटा, सवालों के घेरे में मौत

सुजीत की मौत ने न केवल उसके परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।  क्या उसने सच में खुद जहरीला पदार्थ पिया? क्या किसी ने उसे उकसाया? या फिर यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा है? पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच में जुटी है, लेकिन फिलहाल गांव में सिर्फ एक ही बात गूंज रही है
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos