Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 16, 2025

Bihar Voter List Update: 90.84% Forms जमा, BLO बची हुई 9.16% Entry के लिए Door-to-Door Contact में जुटे

The CSR Journal Magazine
 बिहार में आगामी Vidhan Sabha Chunav 2025 को transparent और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से Election Commission (ECI) द्वारा मतदाता सूची का Special Intensive Revision अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 90.84% voters के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि 86.32% voters ने अपने nomination forms जमा किए हैं।
ECI के अनुसार, अभी तक लगभग 6.81 करोड़ voters के फॉर्म जमा हो चुके हैं। जिन मतदाताओं ने अब तक अपने फॉर्म नहीं भरे हैं, उनसे संपर्क करने के लिए Booth Level Officers (BLOs) को घर-घर भेजा जा रहा है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी eligible voter सूची से वंचित न रहे और सभी को अपने vote ke adhikar का प्रयोग करने का पूरा मौका मिले।
Form जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तय की गई है। ऐसे में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं और चुनाव आयोग के समक्ष कम समय में अधिक कार्य पूरा करने की चुनौती बनी हुई है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि इस विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मृत मतदाताओं, स्थायी रूप से स्थानांतरित नागरिकों और दोहराव वाले नामों को हटाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे मतदाता सूची अधिक accurate और भरोसेमंद बनेगी।
ECI का उद्देश्य है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में हर नागरिक अपने vote right का सही इस्तेमाल कर सके। इसके लिए मतदाता सूची का ये संशोधन अभियान एक अहम कड़ी है, जिससे लोकतंत्र में आम जनता का vishwas bana rahe और चुनाव प्रक्रिया pardarshi बन सके।
चुनाव आयोग ने जनता से अपील की है कि वे समय रहते अपने आवश्यक दस्तावेज और फॉर्म भरें, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित हो सकें और वे आने वाले चुनाव में अपनी भूमिका निभा सकें।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos