Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
August 1, 2025

Bihar Voter List Update 2025: प्रारूप में कैसे देखें नाम, नहीं मिला तो 2 अगस्त से कहां करें शिकायत? जानें पूरा प्रोसेस

The CSR Journal Magazine
  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए Election Commission अगस्त 1 को Draft Voter List जारी करने जा रहा है। इस सूची में आपका नाम है या नहीं, यह आप ऑनलाइन जांच सकते हैं। Form-9, 10, 11 और 11A के तहत प्रकाशित हो रही इस प्रारूप सूची में अगर नाम गायब है या कोई गलती है तो 2 अगस्त से Claim and Objection Process शुरू होगा।

कैसे देखें नाम? यहां करें Online Search

वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए Election Commission of India की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# पर जाएं। अभी अगर नाम नहीं दिखता है तो “Please contact your BLO” मैसेज आ सकता है, लेकिन 1 अगस्त से पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

Claim / Objection दर्ज करने का मौका 2 अगस्त से

अगर Draft Voter List में आपका नाम नहीं है, गलत है या किसी मृत व्यक्ति का नाम जुड़ गया है, तो आप 2 अगस्त से Form-6, Form-7 या Form-8 के माध्यम से Claim/Objection कर सकते हैं। इसके लिए Block-cum-Anchal Office, Nagar Nigam या Urban Local Body

Office में बने विशेष कैम्प में जाना होगा।

इन Election Camps का संचालन 2 अगस्त से 1 सितंबर तक हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा – No Holiday, Even on Sundays & Festivals।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

जिनका नाम Draft List में नहीं है
जिनके नाम, पते या उम्र में गलती है
जो नए Eligible Voters हैं (18+ आयु)
जिनके पास Valid Documents हैं और वोटर लिस्ट में जुड़ना चाहते हैं

अब तक क्या अपडेट?

7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ ने Enumeration Forms जमा किए
5.7 करोड़ ने Mobile Numbers रजिस्टर कराए
करीब 65 लाख नाम हटाए गए – Dead Voters, Duplicate Entries, या Permanent Migration के कारण
22 लाख Deceased Voters को चिह्नित किया गया
करीब 35 लाख मतदाता या तो लापता हैं या बाहर चले गए हैं

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos