बिहार में प्रशासन ने Vehicle Pollution Control और Road Safety Campaign को लेकर अब और सख्ती कर दी है। अप्रैल से जुलाई 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी संख्या में गाड़ियों की Pollution Checking की गई। पटना जिले में कुल 3,716 वाहनों की जांच हुई, जिसमें से 2,041 वाहन प्रदूषण मानक पर फेल पाए गए। इनसे कुल ₹8 Crore 25 Lakh 62 Thousand Fine Collection किया गया। यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि सरकार अब प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है।
Pollution Fail Vehicles पर भारी Action
इस अभियान में औसतन हर फेल वाहन पर करीब ₹40,000 Fine वसूला गया। इसके अलावा, बिना ढंके लोड वाले 476 वाहनों की भी जांच की गई, जिसमें से 267 वाहनों पर कार्रवाई कर ₹8 Lakh 67 Thousand का चालान काटा गया। ऐसे वाहन सड़क पर प्रदूषण फैलाने और लोगों की सेहत को खतरे में डाल रहे थे।
DM Tyagarajan का सख्त निर्देश
Patna DM Dr. Tyagarajan SM ने सोमवार को समीक्षा बैठक में इन आंकड़ों की जानकारी ली। उन्होंने District Transport Officer (DTO) को निर्देश दिया कि अभियान और तेज किया जाए ताकि सड़क हादसे कम हों और प्रदूषण नियंत्रित हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर दुर्घटना होते ही तुरंत Dial 112 पर सूचना दें, ताकि घायलों को त्वरित मदद मिल सके।
Focus on Road Safety और Vehicle Fitness
अभियान के दौरान सिर्फ प्रदूषण ही नहीं बल्कि अन्य नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती की गई। DM ने कहा कि आगे तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, Pollution Certificate की कमी, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनना, Vehicle Fitness, Permit, Insurance, Driver License और Underage Driving जैसे मामलों पर लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि No Parking Zone में गाड़ी खड़ी करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी पार्किंग स्थलों पर संकेतक लगाए जाएँ।
E-Challan System से आसान हुई वसूली
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अब E-Challan System से Fine Collection आसान हुआ है। Pollution Fail वाहनों और नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से जुर्माना वसूला जा रहा है।
बढ़ते वाहन, बढ़ता Pollution
पटना समेत बिहार के कई शहरों में Air Pollution एक बड़ी समस्या बन चुका है। यहां का PM2.5 Level कई बार खतरनाक सीमा पार कर जाता है। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई से हवा की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी और सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
जनता के लिए चेतावनी
अगर आपका वाहन Pollution Test में फेल हो जाता है तो आपको ₹10,000 तक का Fine भरना पड़ सकता है। इसलिए समय पर अपने वाहन की जांच करवाएं और नियमों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए Transport Department Website पर विजिट करें। यह अभियान न सिर्फ Environment Protection बल्कि Road Safety को भी मजबूत करेगा। सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि इस पर साप्ताहिक रिपोर्ट दी जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।