Bihar Assembly Election 2025 से पहले Voter List Special Intensive Revision (SIR) के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। Election Commission ने करीब 3 Lakh Voter को नोटिस भेजा है, जिनकी नागरिकता पर सवाल उठाए गए हैं। ये सभी मतदाता Bangladesh, Nepal, Myanmar और Afghanistan के संदिग्ध बताए जा रहे हैं। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ERO) की जांच में इनके दस्तावेजों में गंभीर विसंगतियां पाई गई हैं।
सीमा से जुड़े जिलों में सबसे अधिक संदिग्ध Voter
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा नोटिस East Champaran, West Champaran, Madhubani, Kishanganj, Purnia, Katihar, Araria और Supaul जिलों के मतदाताओं को भेजे गए हैं। ये सभी जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े हुए हैं, जहां अवैध प्रवासियों की मौजूदगी का संदेह लंबे समय से जताया जाता रहा है।
7 दिन में पेश करने होंगे Valid Document
Election Commission ने साफ कर दिया है कि नोटिस पाने वाले सभी मतदाताओं को 7 दिन के भीतर Valid Document के साथ संबंधित कार्यालय में उपस्थित होना होगा। यदि वे भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं दे पाते हैं, तो उनका नाम Final Voter List से हटा दिया जाएगा।
संख्या और बढ़ सकती है
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि अभी यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया जारी है। एक अगस्त को प्रकाशित Draft Voter List में शामिल इन नामों की जांच के दौरान ही ये विसंगतियां सामने आई हैं।
30 September को प्रकाशित होगी Final Voter List
Election Commission ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी दावे-आपत्तियों और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 September 2025 को Final Voter List प्रकाशित की जाएगी। अगर संदिग्ध मतदाता नागरिकता का सबूत नहीं दे पाते, तो उन्हें इस बार Bihar Election 2025 में वोट डालने का अधिकार नहीं मिलेगा।
Opposition Parties की नजर
इस मामले पर विपक्षी दलों की नजर भी बनी हुई है। उनका कहना है कि genuine voter को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन अगर विदेशी मतदाता Voter List में शामिल हैं तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।
बिहार में चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में संदिग्ध मतदाताओं पर कार्रवाई ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कितने लोग valid दस्तावेज़ प्रस्तुत कर पाते हैं और आखिरकार Final Voter List से कितने नाम कट जाते हैं।