बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के ग्राही बसतपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देर रात शराब के नशे में धुत पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
शराब की लत बनी मौत की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक जय कुमार राम कई सालों से शराब का आदी था। उसका नशे की हालत में आक्रामक हो जाना आम बात थी। उसकी पत्नी आए दिन उसे शराब छोड़ने की सलाह देती थी और इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।परिजनों ने बताया कि दंपति की शादी साल 2020 में हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों से ही दोनों के बीच तनाव का माहौल था। पत्नी कई बार मायके भी चली जाती थी लेकिन परिवार के समझाने-बुझाने पर फिर ससुराल लौट आती थी।
तनाव ने छीनी दो जिंदगियां
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर जय कुमार ने घर में रखे तेज धारदार हथियार (दबिया) से पत्नी का गला रेत दिया। पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पत्नी की हत्या करने के बाद जय कुमार को शायद अपने किए पर पछतावा हुआ। उसने तुरंत जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसने भी तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही रीगा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दरांती को बरामद कर लिया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच जारी है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में मातम
इस दर्दनाक वारदात से पूरा गांव सन्न है। लोग दंपति की मौत पर गहरा दुख जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की लत ने पहले पत्नी की जिंदगी छीनी और फिर पति को भी मौत के मुंह में धकेल दिया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!