app-store-logo
play-store-logo
September 8, 2025

Bihar Sanskrit Board New Syllabus under NEP 2020: Students को पढ़ाई जाएगी Ramcharitmanas और Bhagavad Gita

The CSR Journal Magazine
Bihar Sanskrit Board ने अपने पाठ्यक्रम को New Education Policy 2020 के अनुरूप अपडेट करने की घोषणा की है। इस नए Curriculum में Ramcharitmanas, Shrimad Bhagavad Gita, Bihar की महान विभूतियाँ और Indian Culture को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही Skill Development और Employment-Oriented Education पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।

Syllabus में Cultural और Moral Values

Bihar Sanskrit Education Board के Chairman Mrityunjay Kumar Jha ने Vidyasagar Smarak Sanskrit Vidyalaya, Karnagarh में आयोजित एक Review कार्यक्रम में कहा कि नए Syllabus का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों से जोड़ना है। इसमें Ramcharitmanas के गूढ़ रहस्यों और Shrimad Bhagavad Gita के गहन विचारों को पढ़ाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके।

Class 1 से 10 तक लागू होगा नया Syllabus

1981 से संचालित हो रहे Bihar Sanskrit Board का यह नया Syllabus Class 1 से लेकर Class 10 तक के छात्रों के लिए लागू होगा। इसमें Sanskrit Literature के साथ-साथ Bihar की Historical Personalities और Cultural Heritage को भी स्थान दिया जाएगा।

Skill Development और Employment पर फोकस

Mrityunjay Jha ने कहा कि NEP 2020 के तहत Skill Development और Employment-Oriented Education को प्राथमिकता दी गई है। छात्रों को केवल परंपरागत ज्ञान ही नहीं, बल्कि Practical Skills भी सिखाए जाएंगे जिससे वे भविष्य में Self-Employment और Jobs दोनों के अवसर प्राप्त कर सकें।

Schools के Modernization की योजना

उन्होंने बताया कि Sanskrit Schools की Academic Quality बढ़ाने के लिए गहन निरीक्षण किया जा रहा है। Infrastructure Development पर भी काम चल रहा है। इसके लिए Central Education Department को DPR (Detailed Project Report) भेजा गया है। आने वाले समय में Sanskrit Board एक नए स्वरूप में समाज के सामने आएगा।

Digitization और Official Website

Bihar Sanskrit Board को Digital Platform पर भी लाने की तैयारी चल रही है। जल्द ही Board की Official Website लॉन्च होगी जहां Students Online Forms भर सकेंगे। इससे Transparency और Accessibility दोनों बढ़ेगी।

Public Participation की अपील

Board Chairman ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि Sanskrit Schools को Modern और Cultural दोनों रूपों में सजाना आवश्यक है। स्कूल के Campus का माहौल ऐसा होना चाहिए जहाँ संस्कृत में Prayers और Mantra Chanting हो। साथ ही उन्होंने शिक्षकों और Principals से संकल्प दिलवाया कि वे बच्चों को Moral Values और Cultural Knowledge देंगे।
Bihar Sanskrit Board का यह कदम न केवल Sanskrit Education को नई दिशा देगा बल्कि बच्चों को Modern Knowledge और Indian Values दोनों से जोड़ेगा। इस पहल से बिहार में Education System और मजबूत होगा और Sanskrit Schools नए रूप में उभरेंगे।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos