शिक्षक दिवस के खास मौके पर बिहार का मान बढ़ाती हुईं, कुमारी निधि चौधरी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित इस भव्य समारोह में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश भर के 45 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया।
पिता का हाथ थामकर पहुंचीं सम्मान लेने
इस यादगार पल को निधि कुमारी ने अपने पिता के साथ साझा किया। वे अपने पिता का हाथ थामकर पुरस्कार लेने पहुंचीं, जो उनके लिए गर्व का एक बड़ा क्षण था। इस समारोह की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं, जिन्हें देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
कौन हैं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता कुमारी निधि?
निधि चौधरी का जीवन सफर लगन और मेहनत का एक बेहतरीन उदाहरण है। बिहार के किशनगंज जिले की रहने वाली निधि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की थी। उनका बचपन से ही शिक्षिका बनने का सपना था, जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया। आज वे प्राथमिक विद्यालय बिरनाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का प्रतीक
निधि ने अपने शिक्षण को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे रचनात्मकता से जोड़ा। उन्होंने बच्चों के समग्र विकास के लिए “निपुण बाल मंच कोना” की शुरुआत की, जहाँ बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और नए तरीकों से सीख सकते हैं। उनका यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का प्रतीक है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पहले भी, उन्हें उनके समर्पण के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें 5 सितंबर 2024 को पटना में मिला राजकीय सम्मान भी शामिल है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share