app-store-logo
play-store-logo
September 24, 2025

Bihar Politics: पटना में 84 साल बाद CWC Meeting, Congress ने दिखाया Shakti Pradarshan

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Election 2025 से पहले पटना कांग्रेस की राजनीति का केंद्र बन गया है। आजादी के बाद पहली बार CWC की Meeting पटना के Sadaqat Ashram में आयोजित हो रही है। यह ऐतिहासिक अवसर न सिर्फ कांग्रेस के लिए Symbolic Importance रखता है, बल्कि आगामी चुनावों के लिहाज से इसे Power Show के रूप में देखा जा रहा है।

Telangana से लिया गया Formula

कांग्रेस ने इस बैठक को लेकर जिस तरह का माहौल बनाया है, उसमें Telangana Strategy की झलक साफ दिखाई देती है। साल 2023 में Hyderabad में CWC Meeting आयोजित करने के बाद कांग्रेस ने वहां चुनावी जीत दर्ज की थी। अब वही Political Formula Bihar में दोहराने की तैयारी है। Congress Leaders का मानना है कि पटना की यह बैठक पार्टी को नए आत्मविश्वास और ऊर्जा से भर देगी।

कांग्रेस का Akhada बना पटना

Capital City पटना आज कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी से गूंज रहा है। Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra और Congress President Mallikarjun Kharge समेत 170 से ज्यादा बड़े नेता यहां मौजूद हैं। Congress-ruled States के Chief Ministers – Karnataka के Siddaramaiah, Himachal Pradesh के Sukhvinder Singh Sukhu और Telangana के Revanth Reddy भी इस बैठक का हिस्सा बने हैं। इनके साथ मिलकर पार्टी बिहार चुनाव के लिए Detailed Roadmap तैयार करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Rajesh Ram का कहना है कि “Telangana की तरह Bihar में भी कांग्रेस सत्ता परिवर्तन करेगी और BJP की असलियत को जनता के सामने लाएगी।”

German Hangar में सजा सियासी मंच

Sadaqat Ashram में इस बैठक के लिए 30,000 sq ft का German Hangar लगाया गया है। यह पूरी तरह Air-conditioned Tent है, जिसमें अलग-अलग States की संस्कृति को Paintings और Art के जरिए प्रदर्शित किया गया है। Kolkata से मंगाए गए Chandelier और Digital Warm Lights इस आयोजन को और भव्य बना रहे हैं। Meeting के दौरान न सिर्फ Political Agenda तय किया जाएगा, बल्कि एक Resolution भी पास किया जाएगा, जिसका Draft पहले से तैयार है।

कार्यकर्ताओं में नया उत्साह

इस Meeting ने Bihar Congress Workers के बीच उत्साह और जोश भर दिया है। Patna स्थित Sadaqat Ashram में लगातार कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट रही है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि National Leadership की मौजूदगी और Grand आयोजन से Party को Grassroot Level पर मजबूती मिलेगी।

ऐतिहासिक महत्व और Sadaqat Ashram की भूमिका

Sadaqat Ashram केवल एक स्थान नहीं, बल्कि Freedom Struggle का प्रतीक है। 1921 में Maulana Mazharul Haq ने 21 एकड़ जमीन दान दी थी, जहां यह आश्रम बना। यही वह जगह है, जहां Mahatma Gandhi, Rajendra Prasad और Jawaharlal Nehru ने स्वतंत्रता संग्राम की योजनाएं तैयार की थीं। Congress Working Committee की Meeting यहां आखिरी बार 1940 में हुई थी और अब 84 साल बाद यह आयोजन पार्टी के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है।

Bihar में Congress की चुनौती

Bihar Politics में Congress लंबे समय से Marginal Player की भूमिका में रही है। गठबंधन की राजनीति में वह अक्सर दूसरे पायदान पर सिमट जाती है। लेकिन इस Meeting के जरिए Party यह Message देना चाहती है कि वह खुद को Bihar की Politics में निर्णायक शक्ति के रूप में स्थापित करेगी। Political Experts का कहना है कि Congress इस बार Telangana की Success Story को Bihar में दोहराना चाहती है।
Patna की यह CWC Meeting साफ संकेत देती है कि Bihar Election 2025 में Congress अब सिर्फ सहायक दल नहीं, बल्कि Game Changer की भूमिका निभाने की कोशिश करेगी।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos