बिहार में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2025 का Notification जारी हो चुका है। Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने Sub Inspector (SI) के 1799 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में निकाली गई है। Online Application 26 September 2025 से आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर शुरू होंगे और 26 October 2025 तक चलेंगे। यानी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पूरे 1 महीने का समय मिलेगा।
Qualification और Eligibility
Bihar Police SI Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों का 1 August 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation (या इसके समकक्ष) पास होना जरूरी है। आयुसीमा मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार मानी जाएगी।
General Male Candidates: 20 से 37 वर्ष
General Female Candidates: 20 से 40 वर्ष
OBC और EBC (पुरुष व महिला): 20 से 40 वर्ष
SC, ST और Third Gender Candidates: अधिकतम 42 वर्ष
इस प्रकार सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को समान अवसर दिए जा रहे हैं।
Application Process कैसे करें?
उम्मीदवारों को BPSSC की Official Website bpssc.bihar.gov.in पर जाकर Online Form भरना होगा। आवेदन के लिए Mobile Number और Email ID आवश्यक है। Step by Step Process इस प्रकार है:
वेबसाइट पर जाकर Bihar Police → Advt No-05/2025 लिंक पर क्लिक करें।
Registration करें और अपनी जानकारी सही तरीके से भरें।
Certificates के अनुसार Name, Date of Birth और अन्य डिटेल्स लिखें।
Login करने के बाद Educational Qualification, Parents Name और Address दर्ज करें।
हाल ही में खिंचा हुआ Colour Photograph (सफेद बैकग्राउंड के साथ, 15–25 KB, .jpg/.jpeg/.gif) अपलोड करें।
English और Hindi में Signature (काले/नीले पेन से) अपलोड करें।
Online Application Fee का भुगतान करें (सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹100)।
Application Final Submit करने से पहले Preview में सभी डिटेल्स चेक करें और आवश्यक होने पर Edit करें।
Form का Print Out सुरक्षित रखें।
Selection Process
Bihar Police SI Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
Preliminary Written Exam
Main Written Exam (Prelims में चयनित अभ्यर्थियों का 20 गुना)
Physical Test और Document Verification
इस प्रक्रिया के बाद Final Merit List जारी की जाएगी।
Important Points
एक Mobile Number से केवल एक ही Application स्वीकार होगा।
यदि आवेदन में कोई गलत सूचना या Fake Document पाया गया तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी संभव है।
भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी BPSSC की Official Website पर उपलब्ध रहेगी।
Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2025 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। लंबे समय से SI Recruitment का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अब मौका है कि वे तैयारी करें और Online Application समय पर पूरा करें। BPSSC का यह Notification साफ करता है कि राज्य सरकार Police Department को मजबूत करने और Law & Order को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।