बिहार अब बदलती तस्वीर के साथ Industrial Growth की ओर तेजी से बढ़ रहा है। साल 2024-25 में पहली बार ऐसा हुआ जब Industry Contribution ने Agriculture Sector को पीछे छोड़ दिया। आंकड़ों के अनुसार, कृषि का योगदान 22.4% रहा जबकि उद्योग का 23.2%। यह बदलाव संकेत देता है कि आने वाले समय में बिहार को Industrial Hub के रूप में पहचान मिल सकती है।
Bihar Economy में Sectoral Shift
2011-12 में बिहार के Gross Value Added (GVA) में कृषि का योगदान 25.7% और उद्योग का 18.8% था। अगले वर्ष यानी 2012-13 में उद्योग घटकर 15.4% रह गया, जबकि कृषि 27.7% तक पहुंच गई। लंबे समय तक कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रही, लेकिन 2024-25 में पहली बार Manufacturing Sector और उद्योग ने बढ़त बना ली।
Government के 4 Big Decisions
बिहार सरकार की ओर से हाल में लिए गए 4 बड़े फैसले इस Industrial Growth को गति देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं:
Industrial Investment Promotion Package – राज्य सरकार ने नया औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज मंजूर किया है, जिससे Domestic और International Investors को आकर्षित किया जा रहा है।
Adani Group Investment – अदानी ग्रुप बिहार में 26,482 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है और 2400 मेगावाट की Power Plant लगाएगा। यह निवेश रोजगार और बिजली दोनों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा।
Nuclear Energy Mission – भारत सरकार के नए Nuclear Power Mission में बिहार को 6 राज्यों में शामिल किया गया है, जहां परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित होगा।
Bihar Business Connect 2024 – इस आयोजन में करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये के Investment Proposals पर साइन हुआ। इसमें Renewable Energy, Manufacturing Sector और अन्य क्षेत्रों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
Industrial Hubs का Network
सरकार ने राज्य के 5 जिलों – Begusarai, Patna, Siwan, Saharsa और Madhepura – में Industrial Hubs स्थापित करने की मंजूरी दी है। इन नए हब्स के लिए 2628 एकड़ भूमि अधिग्रहण की योजना है, जिसके लिए कैबिनेट ने 814 करोड़ रुपये मंजूर किए। साथ ही, गोपालगंज में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को भी हरी झंडी दी गई है।
Agriculture vs Industry
जहां एक ओर कृषि का योगदान स्थिर रहा, वहीं उद्योग में तेजी से उछाल देखा गया है। इससे साफ है कि बिहार अब सिर्फ Agriculture-Oriented Economy नहीं रहेगा, बल्कि Balanced Industrial State के रूप में उभर रहा है।
भविष्य की दिशा
विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के ये कदम न केवल Employment Generation को बढ़ावा देंगे बल्कि बिहार को National Industrial Map पर भी मजबूत स्थान दिलाएंगे। आने वाले वर्षों में यदि इन योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर और सही तरीके से हुआ, तो बिहार की अर्थव्यवस्था में उद्योग की भूमिका लगातार बढ़ती जाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/ app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/ apps/details?id=com. inventifweb.newspin& pcampaignid=web_share