app-store-logo
play-store-logo
January 28, 2026

Bihar बनेगा इंडस्ट्रियल हब, 25 कंपनियों को मिली जमीन, 1194 नौकरियों के साथ निवेश 168 करोड़ तक

The CSR Journal Magazine
बिहार में नए उद्यमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने उद्योग विभाग के माध्यम से 25 औद्योगिक इकाइयों को औद्योगिक भूखंड और प्लग एंड प्ले शेड का आवंटन शुरू कर दिया है। यह कदम बिहार को देश का अगला औद्योगिक हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से 168.52 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है।

रोजगार के नए अवसर

इन 25 औद्योगिक इकाइयों से राज्य में प्रत्यक्ष रूप से 1194 नौकरियों का सृजन होगा। इसके अलावा, अप्रत्यक्ष रूप से भी लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है। इस पहल से न केवल निवेश बढ़ेगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

उद्योग विभाग की सक्रिय पहल

औद्योगिक भूखंड और शेड आवंटन की प्रक्रिया बियाडा और आईडीए के संयुक्त प्रयास से पूरी की गई। इस दिशा में हुई बैठक की अध्यक्षता उद्योग विभाग के सचिव और बियाडा एवं आईडीए के निदेशक कुंदन कुमार ने की। परियोजना समिति (पीसीसी) ने विभिन्न जिलों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए योग्य आवेदकों का चयन किया।

किस तरह की इकाइयों को मिली जमीन

बियाडा ने आईटी/आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र उद्योग, प्लास्टिक और सामान्य विनिर्माण जैसी विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटित की है। प्रमुख कंपनियों में मेसर्स केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स एंड इंडस्ट्रीज, मेसर्स एडी बायोमास एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रेडसाइबर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स ऋषभ मल्टीग्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

उद्योग फैलेंगे इन जिलों में

औद्योगिक भूखंड और प्लग एंड प्ले शेड पटना, पूर्णिया, सिवान, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, भोजपुर, बक्सर, मधुबनी, नवादा, सहरसा और पश्चिम चंपारण जैसे प्रमुख जिलों में स्थापित किए जाएंगे। इन जिलों में उद्योगों की स्थापना से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि नई कंपनियों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी।

बिहार का औद्योगिक भविष्य

विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से बिहार का औद्योगिक नक्शा बदल सकता है। नए निवेशकों के आने से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, यह कदम युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और राज्य को उद्योग आधारित विकास की राह पर आगे बढ़ाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos