बिहार सरकार ने राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में Chief Minister Nitish Kumar के नेतृत्व में 5 नए जिलों में Industrial Hub स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही गोपालगंज जिले में पहले से मौजूद औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को भी स्वीकृति मिल गई है।
इस नई योजना से न सिर्फ राज्य की Economy को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने की मजबूरी से भी राहत मिलेगी।
इन जिलों में बनेंगे नए Industrial Hub
राज्य के Begusarai, Patna, Siwan, Saharsa और Madhepura जिलों को इस योजना के तहत चुना गया है। इन पांचों जिलों में कुल 2628 एकड़ जमीन पर Industrial Hub विकसित किया जाएगा। इसके लिए 814 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
Cabinet Secretary Dr. S. Siddharth के अनुसार, इस कदम से निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में बड़े पैमाने पर Employment Opportunities तैयार होंगे।
किस जिले में कितनी जमीन और लागत:
Patna (Bakhtiyarpur): 500 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए ₹219 करोड़ की मंजूरी।
Siwan (Mairwa): 167.34 एकड़ के लिए ₹113.92 करोड़ की स्वीकृति।
Begusarai (Kusmaut): 991 एकड़ जमीन पर हब विकसित होगा, जिसके लिए ₹351.59 करोड़ मंजूर हुए हैं।
Saharsa (Wangaon): 420.62 एकड़ के लिए ₹88.01 करोड़ का बजट।
Madhepura (Gwalpara): 276.52 एकड़ भूमि के लिए ₹41.26 करोड़ की मंजूरी।
Industrial Growth के लिए बड़ा कदम
इन हब्स के बनने से बिहार में Industrial Infrastructure को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य में निवेशकों की रुचि भी बढ़ेगी। सरकार की मंशा है कि राज्य के हर हिस्से में Economic Development हो और युवा वर्ग को अपने ही जिले में रोजगार मिले।
साथ ही, Amritsar-Kolkata Integrated Industrial Corridor के लिए 1300 एकड़ भूमि अधिग्रहण को भी हरी झंडी मिल गई है, जिस पर ₹416 करोड़ खर्च होंगे।
बिहार सरकार की यह पहल राज्य के औद्योगिक विकास को गति देगी और Local Employment Generation में अहम भूमिका निभाएगी। इस योजना से युवाओं को अपने घर के पास ही Job Opportunities मिलेंगी और राज्य के Industrial Ecosystem को मजबूती मिलेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Dhanteras 2025 turned into a golden chapter for India’s automobile industry, as dealers across the country delivered more than 100,000 cars within a single...