app-store-logo
play-store-logo
August 23, 2025

बिहार का इंजीनियर निकला ‘काले धन का कुबेर’, छापा पड़ने पर करोड़ों रुपये कैश जलाए

The CSR Journal Magazine
बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता विनोद राय के घर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने जब छापेमारी की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पकड़े जाने के डर से इंजीनियर ने रात भर बैठकर अपने घर में लगभग 3 करोड़ रुपये के कैश को जला दिया। यह घटना तब हुई जब ईओयू की टीम उनके पटना स्थित आवास पर पहुंची थी। इसके बावजूद, सुबह टीम ने उनके घर से 39 लाख रुपये नकद बरामद किए।

पत्नी ने ईओयू को रोका, इंजीनियर रातभर जलाते रहे नोट

ईओयू को सूचना मिली थी कि इंजीनियर विनोद राय भारी मात्रा में कैश लेकर सीतामढ़ी से पटना आ रहे हैं। जब टीम उनके भूतनाथ रोड स्थित आवास पर पहुंची, तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अकेली हैं, और रात में दरवाजा नहीं खोलेंगी। ईओयू की टीम को मजबूरन सुबह होने का इंतजार करना पड़ा। इसी बीच, घर के अंदर से कुछ जलने की तेज बदबू आने लगी। सुबह जब टीम घर के अंदर घुसी, तो उन्होंने बाथरूम और अन्य जगहों पर जले हुए नोटों का मलबा पाया। अनुमान है कि रात भर में 2 से 3 करोड़ रुपये के नोट जला दिए गए।

100 करोड़ की संपत्ति का अनुमान, पति-पत्नी गिरफ्तार

ईओयू के शुरुआती आकलन के अनुसार, विनोद राय के पास 100 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति होने का अनुमान है। छापेमारी में उनके पास से 18 जमीन-जायदाद के डीड, 15 बैंक खाते और पार्टनरशिप के कई कागजात मिले हैं। इसके अलावा 26 लाख रुपये के जेवरात और निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सबूत मिटाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में ईओयू ने विनोद राय और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, विनोद राय की पत्नी ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया है। इस मामले में आगे की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शामिल हो सकती है।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos