बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्ता में वापसी की रणनीति बनाने के लिए BJP का केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda और संगठन महामंत्री BL Santosh शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। दोनों नेता प्रदेश पदाधिकारियों और रणनीतिकारों के साथ Election Strategy Meeting करेंगे।
प्रत्याशी चयन और Survey Report पर होगी चर्चा
BJP सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर संगठन की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। साथ ही Internal Survey Report और मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि Anti-Incumbency Factor को ध्यान में रखते हुए कई सीटों पर बदलाव की संभावना है।
प्रदेश मुख्यालय में चार अलग-अलग सत्रों में होने वाली इन बैठकों में जिलों से आए संगठन पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों, स्थानीय मुद्दों और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
पीएम मोदी और अमित शाह का दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Dilip Jaiswal ने जानकारी दी कि 13 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक के बाद 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री Narendra Modi पूर्णिया का दौरा करेंगे। इसके अलावा, 18 सितम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah की बिहार यात्रा प्रस्तावित है।
जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बीते 11 वर्षों में 54 बार बिहार आ चुके हैं और इस साल ही 6 बार दौरा कर चुके हैं। हर यात्रा के दौरान वे हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का Inauguration, Foundation Stone Laying और Dedication करते हैं। इससे साफ है कि बिहार के विकास को लेकर केंद्र गंभीर है।
Opposition पर BJP का हमला
भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि Mahagathbandhan भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति करता है। जायसवाल ने कहा कि “हार सामने देखकर विपक्ष बौखलाहट में है और कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा।”
उन्होंने कहा कि बिहार में रोजाना NDA Workers’ Conference हो रहा है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ रही है। यह संकेत है कि जनता को विकास वाली सरकार चाहिए, न कि झूठे वादों और बयानबाजी करने वाली पार्टियां।
NDA की चुनावी तैयारी
BJP नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री Nitish Kumar भी लगातार जिलों का दौरा कर परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। NDA का फोकस यह दिखाना है कि गठबंधन सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए नहीं, बल्कि हर वर्ग के उत्थान और Empowerment of Poor के लिए काम कर रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share