बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस और RJD ने मिलकर जनता के बीच अपने अभियान को और तेज़ कर दिया है। ‘Voter Adhikar Yatra’ के 7वें और 8वें दिन, शनिवार और रविवारको राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कटिहार, अररिया और पूर्णिया ज़िलों में किसानों और आम लोगों से सीधी मुलाक़ात की।
Katihar में मखाना किसानों से मुलाक़ात
शनिवार को Rahul Gandhi ने कटिहार ज़िले के कुर्सेला क्षेत्र में मखाना खेतों का दौरा किया। यहाँ उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। किसानों ने शिकायत की कि middlemen उन्हें उचित दाम नहीं देते।
स्थानीय दाम लगभग ₹700/kg है, जबकि अमेरिका जैसे देशों में यही मखाना कई गुना दाम पर बिकता है।
किसानों ने कहा कि सरकार की ठोस नीति न होने के कारण उन्हें सीधा लाभ नहीं मिलता।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Ram ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मखाना किसानों के लिए अब तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई। यात्रा में कांग्रेस सांसद Tariq Anwar, विधायक Shakeel Ahmad Khan सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बड़ा राजनीतिक संदेश
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि “Voter Adhikar और Kisan Adhikar एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। जब मतदाता सूची में छेड़छाड़ की जाती है और किसानों का शोषण होता है, तो यह जनता के अधिकारों पर सीधा हमला है।”
सीमांचल के मुद्दे
कटिहार और सीमांचल क्षेत्र के दौरे के दौरान कई स्थानीय मुद्दे भी उठे:
Ghuspethiya narrative: भाजपा सीमांचल को ‘घुसपैठिया इलाका’ बताकर असली नागरिकों की नागरिकता पर सवाल उठाती है।
SIR (Special Intensive Revision): मतदाता सूची से लाखों नाम काटे जाने की आशंका, जिसे लोग वोट छीनने की साज़िश मानते हैं।
Migration: रोज़गार न मिलने से दिल्ली, पंजाब, मुंबई और केरल तक भारी पलायन।
Unemployment: युवाओं के पास न सरकारी नौकरी है, न निजी अवसर।
Development issues: सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की हालत खराब; किशनगंज का AMU campus अब तक अधूरा।
Purnea/Araria में मोटरसाइकिल पर राहुल और तेजस्वी
रविवार को यात्रा का 8वाँ दिन था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi और RJD नेता Tejashwi Yadav ने Purnea और Araria ज़िले में मोटरसाइकिल चलाकर लोगों से मुलाक़ात की। दोनों नेताओं के बाइक पर निकलते ही सड़क किनारे भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
यह 1,300-km yatra 17 अगस्त को Sasaram से शुरू हुई थी।
यह 20 ज़िलों से गुज़रेगी और 16 दिन चलेगी।
यात्रा का समापन 1 सितम्बर को Patna rally से होगा।
राहुल गांधी ने अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा मतदाता सूची से नाम काटकर वोट चोरी करने की साज़िश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और RSS चाहते हैं कि दलित, पिछड़े वर्ग और महिलाएं आगे न बढ़ें और इसलिए वे संविधान को कमज़ोर करने पर आमादा हैं।
जनसमर्थन कटिहार और पूर्णिया दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। आम जनता इस यात्रा को लोकतंत्र और किसानों के अधिकारों की लड़ाई से जोड़कर देख रही है।