Bihar सरकार के Education Department में ACS (Additional Chief Secretary) रहे Dr. S Siddharth ने Voluntary Retirement Scheme (VRS) के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 17 जुलाई को VRS के लिए आवेदन सौंपा था, जो अब Chief Minister Nitish Kumar की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। अगर मंजूरी मिलती है, तो वे सरकारी सेवा से बाहर हो जाएंगे।
JDU से चुनाव लड़ने की चर्चा, Nawada का किया दौरा
S Siddharth के इस्तीफे के साथ ही उनके राजनीति में कदम रखने की चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि वे JDU (Janata Dal United) के टिकट पर Nawada से Assembly Election लड़ सकते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने Nawada का दौरा किया था, जहां वे एक School Inspection के दौरान खुद Litti बनाते नजर आए थे। यह gesture ground connect को दर्शाता है।
Retirement से पहले Politics में Entry का रास्ता
अगर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होता है, तो S Siddharth को November 2025 तक Service में रहना होगा, या फिर उन्हें CAT (Central Administrative Tribunal) का सहारा लेना पड़ सकता है। वो 30 नवंबर 2025 को Regular Retirement पर जाने वाले थे।
केके पाठक के फैसलों को किया था Reverse
ACS बनने के बाद S Siddharth ने Former Officer KK Pathak के कई बड़े फैसले पलटे थे, जैसे Students के नाम काटने की प्रक्रिया में बदलाव, Schools की Monitoring DDC को देना, Freeze Accounts को चालू करना और School Timing का अधिकार DEO को देना। Inspection Reports का Cross Verification भी अनिवार्य किया गया था।
Ground से जुड़ाव के लिए प्रसिद्ध रहे Siddharth
S Siddharth अपनी Field Visits और Students से सीधे संवाद के लिए पहचाने जाते थे। Train यात्रा के दौरान Passengers से बातचीत, Tea Stall पर आम लोगों से Feedback लेना, और Litti-चोखा जैसे Local व्यंजन खुद बनाना, उनकी पहचान बन गया था।
Pilot और Photographer भी हैं IAS Siddharth
1991 Batch के IAS Officer S Siddharth न केवल Administrator रहे हैं, बल्कि एक Trained Pilot भी हैं। 5 October 2023 को उन्होंने पहली बार Solo Aircraft उड़ाया था। साथ ही उन्हें Photography का भी शौक है।
Bihar में VRS की बढ़ती Trend
बिहार में आगामी Election से पहले IAS Officers के बीच VRS लेने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। S Siddharth, पिछले 30 दिनों में दूसरे Officer हैं जिन्होंने VRS लिया है। इससे पहले IAS Dinesh Kumar Rai ने 13 जून को इस्तीफा दिया था, जो 15 जुलाई से स्वीकार किया गया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share