Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 15, 2025

बिहार कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर: Metro Project, ROB निर्माण, Doctor Termination और 1 Crore Jobs Plan को मिली मंजूरी

The CSR Journal Magazine
 मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट बैठक में कुल 30 अहम एजेंडों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में Patna Metro Rail Project, Ganga Path, Four-lane Bridge Construction, Doctors Termination, और आगामी 1 Crore Jobs Creation Plan (2025-30) जैसे बड़े फैसले शामिल हैं।

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा फैसला

Patna Metro Rail Project के तहत Priority Corridor के 2 साल 8 महीने के रख-रखाव के लिए ₹179.37 करोड़ की सेवा कर मुक्त राशि को Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) को नामांकन के आधार पर देने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही मेट्रो संचालन के लिए 3-car single trainset के किराये हेतु ₹21.154 करोड़ के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

पूर्णिया में ROB निर्माण को स्वीकृति

Purnia जिले के Ranipatra–Purnia Railway Station के बीच लेवल क्रॉसिंग को हटाकर ROB निर्माण के लिए ₹44.85 करोड़ की लागत को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

रोजगार सृजन के लिए 1 करोड़ जॉब्स टारगेट

राज्य सरकार ने अगले 5 वर्षों (2025-2030) में 1 Crore Jobs and Employment Opportunities सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह घोषणा खुद सीएम नीतीश कुमार पहले भी कर चुके हैं, जिसे अब कैबिनेट से मंजूरी मिली है।

गंगा पथ और फोरलेन ब्रिज को लेकर निर्णय

Bakhtiyarpur–Tajpur Four-lane Ganga Bridge के निर्माण और एक्सेस रोड हेतु अलग-अलग मदों से राशि की स्वीकृति दी गई। वहीं, Munger और Bhagalpur जिलों में Ganga Path Project के लिए HAM Model (Hybrid Annuity Model) को मंजूरी दी गई है, जिससे प्रोजेक्ट फंडिंग और कार्यान्वयन अधिक पारदर्शी हो सकेगा।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos