गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में 882 करोड़ की लागत से बनने वाले मां जानकी मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस दौरान तेज़ बारिश हुई, जिसे अमित शाह ने माता जानकी का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के समग्र विकास की नींव है।
अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी, बिहार के विकास पर ज़ोर
गृह मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बिहार में रेलवे के विकास पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तब ₹1,131 करोड़ खर्च हुए थे, जबकि केंद्र ने 2025 में ही बिहार में रेल के लिए ₹10,066 करोड़ खर्च किए हैं।
अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
अमित शाह ने मतदाता पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार, भारत में जन्म न लेने वालों को वोट देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले दिनों में बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share