app-store-logo
play-store-logo
October 24, 2025

भरतपुर का दिल दहला देने वाला खुलासा: ‘Tantrik Love Trap’ में मासूम की बलि, 4 साल बाद खुली Murder Mystery

The CSR Journal Magazine
भरतपुर जिले के Weir Police Station क्षेत्र में चार साल पुरानी एक सनसनीखेज Child Murder Case का राज आखिरकार खुल गया। पुलिस ने इस जघन्य वारदात के आरोपी तांत्रिक Vijay Singh Jatav (68) को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महिला के one-sided love में उसके प्रेमी के दो वर्षीय बेटे की हत्या कर दी थी। 2021 में हुई यह वारदात उस वक्त पूरे भरतपुर को हिला गई थी, जब मासूम गोलू की कटी हुई खोपड़ी जंगल में मिली थी।

एकतरफ़ा प्यार बना मौत की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विजय सिंह एक महिला से एकतरफा प्यार करता था। महिला पहले से ही किसी और से प्रेम संबंध में थी। आरोपी ने महिला पर physical relation बनाने का दबाव डाला, लेकिन जब उसने मना कर दिया और गांव में शिकायत करने की धमकी दी, तो विजय सिंह ने revenge लेने की ठान ली। 18 दिसंबर 2021 को जब महिला का प्रेमी बलवीर घर से बाहर था, तब तांत्रिक ने उसके दो साल के बेटे Golu का अपहरण कर लिया। आरोपी ने बच्चे को सुनसान जगह ले जाकर sharp weapon से उसकी गर्दन काट दी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया और पुलिस को गुमराह करता रहा।

DNA Report ने खोला  Murder Mystery का राज

गोलू के गायब होने के बाद परिवार ने missing complaint दर्ज कराई थी। पुलिस ने Dog Squad, FSL Team और Cyber Cell की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तीन हफ्ते बाद 9 जनवरी 2022 को गांव के पास के जंगल में एक बालक की कटी हुई खोपड़ी मिली। DNA Test Report में पुष्टि हुई कि वह सिर गोलू का ही था। इसके बाद मामला हत्या में तब्दील किया गया और पुलिस ने Section 302 Murder और Section 201 Evidence Destruction के तहत जांच शुरू की।

4 साल की तफ्तीश, Polygraph और Narco Test के बाद मिली सफलता

पुलिस ने पिछले चार वर्षों में कई संदिग्धों से पूछताछ की, यहां तक कि उनका Polygraph, Brain Mapping और Narco Test भी कराया गया, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला। फिर हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तांत्रिक विजय सिंह गांव में छिपकर रह रहा है। उसे technical surveillance की मदद से ट्रेस किया गया और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। गहन पूछताछ के बाद विजय सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि महिला द्वारा रिजेक्ट किए जाने के बाद उसने revenge killing की साजिश रची थी। हत्या के बाद उसने शरीर के टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया था ताकि evidence destroy हो जाए।

DSP ने दी जानकारी  एकतरफा प्यार ने ली मासूम की जान

भरतपुर के DSP Dharmendra Singh ने बताया कि आरोपी ने अपने lust और obsession में एक निर्दोष बच्चे की जान ले ली। यह मामला दर्शाता है कि अंधविश्वास और एकतरफा प्रेम किस हद तक इंसान को psychopath बना सकता है। फिलहाल आरोपी से और पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य सहयोगियों या संभावित साक्ष्य का पता लगाया जा सके।
चार साल बाद इस cold case के खुलासे ने पूरे भरतपुर को झकझोर दिया है। पुलिस का मानना है कि यह वारदात blind love, rejection और revenge का घातक संगम है, जहां एक tantrik की जुनूनी चाह ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos