बिहार के भागलपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। Sawan की अंतिम सोमवारी से एक रात पहले DJ Gadi Accident में 5 kawadiyo की मौत हो गई। यह घटना रविवार देर रात करीब 11:30 बजे की है, जब Pickup Van पर सवार कांवरियों का जत्था DJ और Generator के साथ नाचते-गाते गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
सभी युवक शाहकुंड प्रखंड के रहने वाले थे और सावन की आखिरी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से जैठोरनाथ धाम (अमरपुर, बांका) जाने की योजना में थे। लेकिन भारी बारिश के कारण एक बरसाती नदी का पानी सड़क पर फैल गया था। DJ की तेज आवाज, रात का अंधेरा और फिसलन के कारण ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजा यह हुआ कि गाड़ी सीधे Mahato Sthan के पास नदी में पलट गई।
12 लोग थे सवार, 5 की मौके पर मौत
Pickup Van में कुल 12 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद 3 युवक तैर कर बाहर निकल आए, जबकि 5 की मौके पर ही मौत हो गई। Dead Bodies को निकालने के लिए ग्रामीणों और पुलिस ने पूरी रात मशक्कत की। JCB की मदद से गाड़ी को नदी से निकाला गया। अभी तक गाड़ी के Driver की तलाश जारी है, जो या तो डर के मारे भाग गया या फिर नदी में डूब गया है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिन 5 कांवरियों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार है:
संतोष कुमार
मनोज कुमार
विक्रम कुमार
अंकुश कुमार
मुन्ना कुमार
सभी मृतक पुरानी खेरही और कसवा खेरही गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही शाहकुंड पुलिस मौके पर पहुंची और Community Health Centre ले जाकर उन्हें मृत घोषित किया गया।
पुलिस कर रही जांच, गांव में मातम
घटना के बाद से पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है और गांव में शोक का माहौल है। परिजनों के रोने-बिलखने से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। इस हादसे ने सावन के पवित्र माह में गांव में सन्नाटा और शोक भर दिया है।