app-store-logo
play-store-logo
November 3, 2025

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई ने दिया ₹51 करोड़ का इनाम, महिला विश्व कप 2025 में रचा गया नया इतिहास

The CSR Journal Magazine
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC Women’s World Cup 2025 में इतिहास रच दिया है। अपनी ही सरज़मीं पर खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार World Champion बनने का गौरव हासिल किया। 52 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मिली इस जीत ने देशभर में जश्न का माहौल बना दिया है। इस ऐतिहासिक सफलता पर BCCI ने महिला खिलाड़ियों के सम्मान में ₹51 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

BCCI का बड़ा ऐलान – महिला शक्ति को सलाम

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को घोषणा की कि महिला विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को ₹51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने कहा, “जैसे 1983 में कपिल देव की टीम ने भारतीय क्रिकेट का नया अध्याय लिखा था, वैसे ही कप्तान Harmanpreet Kaur की टीम ने देश का दिल जीत लिया है।” सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई सचिव Jay Shah के नेतृत्व में महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं — Pay Parity Policy लागू की गई, जिसके तहत महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान मैच फीस दी जाती है। साथ ही, जय शाह ने हाल ही में ICC Women’s World Cup Prize Pool में 300% की वृद्धि कर इसे 14 Million USD तक पहुंचाया था।

South Africa को हराकर रचा गया इतिहास

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। India vs South Africa के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही — Smriti Mandhana (45) और Shafali Verma (87) ने मिलकर 100 रनों की ठोस साझेदारी की। इसके बाद Jemimah Rodrigues (24) और Harmanpreet Kaur (20) ने पारी को संभाला। Deepti Sharma (58) और Richa Ghosh (34) की आक्रामक बल्लेबाजी ने स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से Ayabonga Khaka ने 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडल ओवर्स में मैच पर पकड़ बना ली। Renuka Singh Thakur की स्विंग और Shafali Verma की स्पिन ने विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। शेफाली ने 36 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा ने भी महत्वपूर्ण साझेदारी तोड़ी।

52 साल का इंतज़ार खत्म — महिला क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय

यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई है। 1973 में महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत के बाद भारत ने दो बार (2005 और 2017) फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक गया था।
लेकिन इस बार हर खिलाड़ी ने जीत का सपना साकार किया। मंधाना की क्लासिक बैटिंग, शेफाली का ऑलराउंड प्रदर्शन, रेणुका की घातक गेंदबाजी और हरमनप्रीत का नेतृत्व — सबने मिलकर एक ऐसा इतिहास लिखा, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी।

पूरे देश में जश्न — महिला खिलाड़ियों के नाम सम्मान की गूंज

प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और तमाम दिग्गजों ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर #WomenInBlue और #WorldChampions ट्रेंड करने लगे। क्रिकेट फैंस के लिए यह जीत भावनाओं का क्षण है — क्योंकि इस टीम ने साबित किया कि “Indian Women’s Cricket” अब सिर्फ सपनों तक सीमित नहीं, बल्कि विश्व मंच पर चमकने की ताकत रखता है। बीसीसीआई का यह ₹51 करोड़ का इनाम केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि महिला खिलाड़ियों के संघर्ष, समर्पण और जुनून को सलाम है। यह जीत न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है, बल्कि दुनिया को यह संदेश देती है कि “Women in Blue” अब हर मायने में विश्व क्रिकेट की नई पहचान बन चुकी हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos