app-store-logo
play-store-logo
October 24, 2025

‘लठबंधन’ का वार: PM मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना

The CSR Journal Magazine
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने एक दिन के दौरे पर महागठबंधन को तीखे शब्दों में ‘लठबंधन’ करार दिया है। समस्तीपुर के बाद बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं, बल्कि एक ‘लठबंधन’ है, जिसमें अलग-अलग स्वार्थ वाले दल शामिल हैं।

‘अटक-लटक-झटक-पटक’: RJD की रणनीति पर पीएम का तंज

पीएम मोदी ने महागठबंधन में शामिल दलों की आपसी खींचतान को उजागर करते हुए कहा कि इसमें ‘अटक दल, लटक दल, झटक दल, पटक दल’ शामिल हैं। उन्होंने RJD की रणनीति पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि RJD दो दशकों से कोई बड़ा चुनाव नहीं जीत पाई है, फिर भी वह अहंकार में डूबी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि RJD ने JMM को ‘झटक’ दिया, कांग्रेस 35 सालों से उनकी ‘पिछलग्गू’ बनी रही, जिसे इस बार ‘पटक’ दिया गया है। वहीं, मुकेश सहनी की VIP को ‘फटका’ दिया गया और वाम दलों को ‘लटका’ दिया गया है।

भ्रष्टाचार पर सीधा हमला: ‘देश के दो सबसे भ्रष्ट परिवार’

प्रधानमंत्री मोदी ने RJD और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब गठबंधन में स्वार्थ और लूट-खसोट का लक्ष्य हावी होता है, तो वही होता है जो ये दल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि RJD प्रमुख लालू यादव का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है, जबकि कांग्रेस का परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। पीएम ने गंभीर आरोप लगाया कि ये लोग पहले टिकट बेचते हैं और फिर बड़े-बड़े घोटाले करते हैं।

‘जमानत पर बाहर’ नेताओं पर सवाल; NDA की वापसी का आह्वान

पीएम मोदी ने लालू और कांग्रेस परिवार के कई सदस्यों के अदालत से ज़मानत पर बाहर होने का हवाला देते हुए कहा कि बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं कर सकता। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब बिहार में केवल एक ही नारा गूंज रहा है, और वो है: ‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार’। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और बेहतर भविष्य के लिए एनडीए की वापसी ज़रूरी है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos