app-store-logo
play-store-logo
September 1, 2025

बिहार पुलिस में बनेगा IT Cadre, Cyber Crime पर रखेगी कड़ी नजर

The CSR Journal Magazine
बिहार में पहली बार पुलिस विभाग में IT (Information Technology) Cadre का गठन किया जाएगा। यह कदम बढ़ते Cyber Crime पर रोक लगाने और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए उठाया जा रहा है। इस कैडर में B.Tech, Computer Science, Science और IT से पास अधिकारी और सिपाही शामिल किए जाएंगे। इसमें ADG, IG, DIG, DSP, Inspector, SI और Constable तक सभी स्तर के पद शामिल होंगे।

IT Cadre क्या है?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस में बनने वाला IT Cadre एक विशेष इकाई होगी। इसमें उन्हीं अधिकारियों और जवानों को शामिल किया जाएगा, जिनके पास technical expertise होगी। यह कैडर मुख्य रूप से उन मामलों की जांच करेगा जिनमें इंटरनेट का उपयोग हुआ हो। इसमें financial fraud, social media crime, hacking, phishing, identity theft जैसे मामलों को तेजी से सुलझाने का जिम्मा होगा। जिस तरह राज्य में STF, ATS, Vigilance, EOU, Women Battalion और CID का गठन विशेष अपराधों की जांच के लिए किया गया है, उसी तर्ज पर IT Cadre तैयार होगा।

IT Background वाले अधिकारी होंगे मददगार

जानकारी के अनुसार, IT Background वाले अधिकारियों और सिपाहियों के शामिल होने से साइबर अपराध की जांच में तेजी आएगी। टेक्निकल स्किल होने की वजह से उन्हें डिजिटल सबूत समझने और अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। खासतौर पर साइबर मामलों में यह जरूरी है कि Investigating Officer (IO) कम से कम Inspector Level का हो। उसके नीचे के अधिकारी भी जांच में सहायता करेंगे लेकिन उनके पास भी Internet और Social Media की जानकारी होना आवश्यक रहेगा।

भर्ती प्रक्रिया अलग से होगी

आने वाले समय में इस कैडर के लिए special recruitment प्रक्रिया भी चलाई जाएगी। हालांकि, शुरुआती चरण में बिहार पुलिस के भीतर ही टेक्निकल योग्यता रखने वाले अधिकारियों और सिपाहियों को इसमें शामिल किया जाएगा। इससे पुलिस बल के भीतर ही एक tech-savvy टीम तैयार होगी।

क्यों जरूरी है IT Cadre?

बढ़ते Cyber Crime Cases को देखते हुए यह कैडर बेहद जरूरी माना जा रहा है। फिलहाल, एक्सपर्ट ऑफिसर की कमी के कारण साइबर अपराधियों पर नकेल कसना मुश्किल हो रहा है। कई बार पुलिस को Facebook, Google, Instagram, X (Twitter), WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म से जानकारी लेने में काफी समय लगता है। इसी कारण अपराधी पकड़ से बाहर रह जाते हैं। धमकी वाले Email Fraud Cases या फिर ऑनलाइन Financial Scams में अपराधियों तक पहुंचने में दिक्कत होती है।
IT Cadre के गठन से पुलिस को डिजिटल प्लेटफॉर्म से आवश्यक जानकारी आसानी से मिलेगी और अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार किया जा सकेगा। इससे न केवल साइबर अपराध की जांच मजबूत होगी बल्कि आम लोगों का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ेगा।

 

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos