app-store-logo
play-store-logo
October 18, 2025

अजमेर में फर्जी बर्थडे पार्टी बन गई मर्डर ट्रैप: दोस्त ने ही रचा मौत का खेल, 6 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव

The CSR Journal Magazine
राजस्थान के Ajmer में दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां fake birthday party के बहाने बुलाकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को 6 फीट गहरे गड्ढे में salt bags के साथ दबा दिया गया, ताकि body smell बाहर न आए। मामला land dispute से जुड़ा बताया जा रहा है। Ajmer Police ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए 5 accused को गिरफ्तार किया है।

नकली Birthday Party में बुलाया, फिर मौत के घाट उतारा

Assistant Superintendent of Police हिमांशु जांगिड़ के मुताबिक, 14 अक्टूबर को पुलिस को एक युवक ने सूचना दी कि उसके पिता Lekhraj एक बर्थडे पार्टी में गए थे, लेकिन उसके बाद से लापता हैं। उनकी motorcycle सुनसान इलाके में लावारिस हालत में मिली।

जांच में सामने आया कि लेखराज को Shyam Singh Rawat, जिसके साथ उसका land dispute चल रहा था, ने एक झूठी birthday celebration में आने के लिए बुलाया था। वहां पहुंचने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि हत्या पहले से प्लान की गई थी और इसे पूरी तरह फिल्मी अंदाज़ में अंजाम दिया गया।

6 फीट गहरे गड्ढे में दबाई लाश, गंध छिपाने के लिए डाला नमक

ASP जांगिड़ ने बताया कि जब पुलिस ने missing person केस की जांच शुरू की, तो एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम कोटा के पास एक isolated area में पहुंची। वहां खुदाई के दौरान 6 से 7 फीट गहराई में एक decomposed body मिली, जिसके आसपास salt sacks रखी हुई थीं। माना जा रहा है कि नमक इसलिए डाला गया ताकि शव की बदबू से किसी को शक न हो। पुलिस ने forensic team की मदद से शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान लेखराज के रूप में हुई। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

5 Arrested, Land Dispute बना हत्या की वजह

पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 accused को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें main accused Shyam Singh Rawat भी शामिल है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि लेखराज और श्याम सिंह के बीच जमीन के हिस्से को लेकर पुराना विवाद था। इसी रंजिश में बदला लेने की नीयत से नकली बर्थडे पार्टी का प्लान बनाया गया।

हत्या के बाद आरोपी शव को deep pit में दफनाने के बाद फरार हो गए। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल था और किसने साजिश रची।

“दोस्त” से दगा: फिल्मी अंदाज़ में रची साजिश

यह वारदात किसी crime thriller movie से कम नहीं लगती। दोस्त ने पहले भरोसा जीतकर पार्टी के बहाने बुलाया और फिर उसी जगह उसकी brutal killing कर दी।पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। Ajmer Police ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए forensic evidence और call records की जांच शुरू कर दी है। अजमेर की यह घटना इस बात की चेतावनी है कि कभी-कभी “दोस्ती” के नकाब के पीछे “धोखा” छिपा होता है। एक मामूली land dispute ने एक व्यक्ति की जान ले ली और परिवार को जिंदगीभर का दर्द दे गया। पुलिस अब जल्द ही इस murder conspiracy के हर पहलू को बेनकाब करने में जुटी है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos