app-store-logo
play-store-logo
September 20, 2025

Bihar में 4 Cities में तैनात होंगी Air Ambulance, हर Emergency Situation से निपटने की तैयारी

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Election 2025 को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना, हिंसा या नक्सली हमले की स्थिति में घायलों को तुरंत राहत देने के लिए Air Ambulance Service शुरू की जा रही है। State Health Committee ने इसके लिए Tender जारी किया है।

4 Cities में होगी Air Ambulance तैनात

Election period में Air Ambulance को चरणवार तरीके से Patna, Gaya, Darbhanga और Purnea Airports पर तैनात किया जाएगा। यह पूरी तरह से आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और Life Saving Drugs से लैस होंगी। इसके साथ ही trained medical staff भी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी गंभीर स्थिति में तुरंत Primary Treatment और Patient Transfer किया जा सके।

किसी भी Hospital तक पहुंचाना होगा संभव

सरकार ने साफ किया है कि Air Ambulance केवल Bihar तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर मरीज या घायल को देश के किसी भी बड़े Hospital में पहुँचाया जा सकेगा। यह Election Duty पर तैनात Security Forces, Polling Staff और आम नागरिकों—सभी के लिए उपलब्ध होगी।

Election Preparedness में Medical Security अहम

Election Commission और State Government ने इस बार Medical Preparedness को Election Management का हिस्सा बनाया है। Patna प्रशासन ने पहले ही 32 Checkpost और 475 Hotspot पर Surveillance Teams की तैनाती की है। अब Air Ambulance Service के जुड़ने से Health Security और मजबूत होगी। यह कदम दर्शाता है कि सरकार हर Situation को Handle करने के लिए तैयार है।

Doctors की Promotion, 1220 Medical Officers को Senior पद

इसी बीच Health Department ने Bihar के 1220 Medical Officers को Senior Medical Officer के पद पर Promote कर दिया है। लंबे समय से लंबित इस मांग को पूरा करने के बाद Doctors ने CM Nitish Kumar, Health Minister Mangal Pandey, Chief Secretary Pratyaya Amrit और Secretary Lokesh Kumar Singh का आभार जताया।
 इस Promotion से Election Duty के दौरान Doctors का मनोबल भी ऊँचा रहेगा और Health Services और बेहतर होंगी।

सरकार का संदेश – तैयार है Bihar

Election से पहले Security और Medical Facilities पर यह कदम साफ संकेत देता है कि Bihar Government हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। Air Ambulance Service न केवल Election Duty पर तैनात कर्मियों बल्कि आम जनता के लिए भी जीवन रक्षक साबित होगी।
Bihar Election 2025 अब केवल Political Battle नहीं, बल्कि प्रशासनिक और Medical Preparedness की कसौटी भी बन चुका है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos