Bihar Assembly Election 2025 को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना, हिंसा या नक्सली हमले की स्थिति में घायलों को तुरंत राहत देने के लिए Air Ambulance Service शुरू की जा रही है। State Health Committee ने इसके लिए Tender जारी किया है।
4 Cities में होगी Air Ambulance तैनात
Election period में Air Ambulance को चरणवार तरीके से Patna, Gaya, Darbhanga और Purnea Airports पर तैनात किया जाएगा। यह पूरी तरह से आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और Life Saving Drugs से लैस होंगी। इसके साथ ही trained medical staff भी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी गंभीर स्थिति में तुरंत Primary Treatment और Patient Transfer किया जा सके।


