इंटरनेट पर इन दिनों एक पोस्ट लोगों की आंखों में आंसू ला रही है। ये कहानी है उस पिता की, जिसने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद बेटे के लिए आखिरी संदेश लिखा। बेटे ने अपने पिता की डायरी में वो पन्न पाया, जिसे पढ़कर हर कोई भावुक हो गया। रेडिट पर शेयर की गई इस कहानी ने लाखों लोगों का दिल छू लिया।
कैंसर से लंबी जंग और बेटे के लिए हिम्मत
पोस्ट के मुताबिक, पिता को अक्टूबर 2023 में कैंसर हुआ था। उन्होंने 18 राउंड कीमोथेरेपी, कई रेडिएशन सेशन और 12 घंटे लंबी सर्जरी झेली। हर दिन मौत से लड़ते हुए भी उन्होंने अपने बेटे और परिवार के लिए उम्मीद नहीं छोड़ी। मई 2025 में कैंसर वापस आ गया, इस बार और भी खतरनाक रूप में, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी।
बेटे को अलविदा कहते हुए लिखा आखिरी संदेश
14 सितंबर 2025 को, जब उनके लिवर और किडनी फेल होने लगीं, उन्होंने अपने बेटे का हाथ थामकर दुनिया को अलविदा कहा। लेकिन जाने से पहले उन्होंने बेटे के नाम डायरी में एक पन्ना लिखा।डायरी में लिखा था,
अगर कभी बुरा वक्त आए, तो डरना मत। मजबूत रहना। अपने परिवार का ख्याल रखना। याद रखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।इतना ही नहीं, उन्होंने अपने इंश्योरेंस और अन्य डॉक्यूमेंट्स की डिटेल भी उसी पन्ने पर लिख दी, ताकि उनके जाने के बाद परिवार को कोई परेशानी न हो। बेटे ने ये पढ़कर भावुकता और गर्व दोनों महसूस किए।
बेटे की भावनाओं ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
रेडिट पर पोस्ट वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में लोग भावुक हो उठे। किसी ने लिखा, “आपके पिता वाकई महान इंसान थे। किसी ने कहा, “मजबूत बनो, वो आज भी तुम्हारे साथ हैं।अपने बेटे के लिए हर कदम पर उन्होंने जो ताकत और प्यार छोड़ा, वह हर किसी के दिल को छू गया।चाहे परिस्थितियां कितनी भी मुश्किल हों, उम्मीद और जिम्मेदारी का साथ हमेशा देना चाहिए। पिता की यह डायरी उनके बेटे के लिए सिर्फ यादें नहीं बल्कि जीवन की सबसे बड़ी सीख भी बन गई।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A heartbreaking incident has emerged from Maharashtra’s Nanded district, where four members of a single family were found dead under tragic circumstances. The incident...
Tarique Rahman, son of Begum Khaleda Zia, the former Prime Minister of Bangladesh, returned to Bangladesh after 17 years of exile, Bangladesh Nationalist Party...