Home हिन्दी फ़ोरम 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा सीएसआर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार...

9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा सीएसआर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह The CSR Journal Excellence Awards 2023

5
0
SHARE
The CSR Journal Excellence Awards 2023 photo for press release
 
दी सीएसआर जर्नल (The CSR Journal) द्वारा आयोजित दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 (The CSR Journal Excellence Awards 2023), 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में आयोजित हो रहा है। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी है, जो मुंबई के आइकोनिक सेंटर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित किया जाएगा। The CSR Journal Excellence Award 2023 में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपस्थित रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री श्री उदय सामंत और वन, सांस्कृतिक मामलों और मत्स्य पालन मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार इस आयोजन के लिए विशेष अतिथि हैं।

इन कैटेगरीज में दिया जायेगा The CSR Journal Excellence Awards 2023

The CSR Journal Excellence Awards में कॉरपोरेट जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का भी जमावड़ा होगा। इस बेहद ही खास दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों को सम्मानित  किया जा रहा है, जिन्होंने CSR के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये है। Corporate Social Responsibility-CSR के क्षेत्र में पांच कैटेगरीज में The CSR Journal Excellence Awards 2023 दिया जाएगा। ये कैटेगरीज है – एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनिंग, एनवायरनमेंट, हेल्थ एंड सैनिटेशन और वीमेन एम्पावरमेंट एंड चाइल्ड वेलफेयर।

अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स है The CSR Journal Excellence Awards 2023 के जूरी

समूचे देश से दी सीएसआर जर्नल को इनमें से प्रत्येक कैटेगरी में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल सइंसेस (Tata Institute of Social Sciences – TISS) जो कि द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 के नॉलेज पार्टनर है उनके द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया। अंतिम दौर के लिए, अपने अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स (Top Bureaucrats in India) ने इस अवार्ड्स को जज किया। बतौर जूरी इन सभी टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने आवेदनों का आकलन किया, कॉरपोरेट हाउसेस के लोगों से बातचीत किया और फिर कौन से CSR Initiatives में कौन से कॉरपोरेट हाउसेस ने उत्कृष्ट काम किया है उसको तय किया जो कि विजेताओं के नामों की घोषणा सीधे अवार्ड फंक्शन में किया जायेगा।

श्रीकांत शिंदे, कुमार विश्वास, युवराज सिंह, भूमि पेडनेकर जैसी शख्सियत होंगे शामिल

दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में जहां एक तरफ पद्मा श्री डॉ. रविंद्र एवं डॉ. स्मिता कोल्हे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जाएगा, वहीँ दूसरी तरफ वन, सांस्कृतिक मामलों और मत्स्य पालन मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार को The CSR Journal Champion of Good Governance Award 2023 दिया जायेगा। तो वहीँ The CSR Journal Ambassador for Social Impact Award 2023 से कल्याण लोकसभा के सांसद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde Awards) को नवाजा जायेगा। इस विशेष The CSR Journal Excellence Awards 2023 में बहुत ही विशेष मेहमानों की मौजूदगी भी रहने वाली है। कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas, Indian Poet, Motivator and Social Reformer) Social Entrepreneur Padma Shri Arunachalam Muruganantham (Padman of India) क्रिकेटर युवराज सिंह (Indian Cricketer Yuvraj Singh) और क्रिकेटर मिताली राज (Indian Cricketer Mithali Raj) सामाजिक मुद्दों को रुपहले परदे पर उतारने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar, Indian Actress and National Advocate – UNDP India for SDGs) और Ira Khan, Founder & CEO, Agatsu Foundation जैसे लोग इस अवार्ड सेरेमनी में मौजूद रहने वाले है।

The CSR Journal मना रहा है अपना 10वां साल

इस अवार्ड्स की होस्ट मशहूर रेडियो जॉकी आरजे मलिष्का मेंडोंसा करेंगी और शाम को दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए भारतीय मेंटलिस्ट, जादूगर और कलाकार सुहानी शाह द्वारा एक विशेष एक्ट किया जाएगा और दिल्ली पुलिस के रजत राठौड़ द्वारा एक संगीतमय प्रस्तुति भी दी जाएगी। गौरतलब है कि ये दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स का छठा संस्करण है जिसकी शुरुआत साल 2016 में The CSR Journal द्वारा की गई। दी सीएसआर जर्नल की ये यात्रा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है। यह वर्ष और भी विशेष है, क्योंकि सीएसआर जर्नल ने अपने अस्तित्व के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

ये कुछ कॉरपोरेट हाउसेस है जो फाइनल्स में पहुंचे है –

शोभा लिमिटेड
ग्लैंड फार्मा
एसआरएफ लिमिटेड
यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड
एसबीआई फाउंडेशन
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड
कोका कोला इंडिया फाउंडेशन
डाबर इंडिया
डीसीबी बैंक
टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरन्स लिमिटेड
इंडसइंड बैंक लिमिटेड
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
परेक्सेल इंडिया लिमिटेड

इस वर्ष, सीएसआर में विशेष प्रशस्ति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे –

अमेज़ॉन
एचपीसीएल
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेस
नायरा एनर्जी लिमिटेड
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड
वीएफएस ग्लोबल
एसीजी वर्ल्ड वाइड

सर्वोच्च पदों पर तैनात देश के ये टॉप ब्यूरोक्रेट्स है The CSR Journal Excellence Awards 2023 के जूरी

उदय माहुरकर, पूर्व केंद्रीय इनफार्मेशन कमिश्नर
प्रोफ़ेसर बिनो पॉल, प्रो वाईस चांसलर, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल सइंसेस
विकास अग्रवाल, आईआरएस, कमिश्नर, इनकम टैक्स
यशस्वी यादव, आईपीएस, स्पेशल आईजी, साइबर, महाराष्ट्र
दीपक सनन, आईएएस, रिटायर्ड, एसीएस, हिमाचल प्रदेश
अजित कुमार जैन, आईएएस, रिटायर्ड, पूर्व इनफार्मेशन कमिश्नर, महाराष्ट्र
सुमित कुमार, आईआरएस, कमिश्नर, इनकम टैक्स, मुंबई
रुचेश जयवंशी, आईएएस, सीईओ, एनआरएलएम, मुंबई
डॉ भास्कर चटर्जी, महानिदेशक और सीईओ, भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान
निधि चौधरी, आईएएस, जॉइंट कमिश्नर, जीएसटी, महाराष्ट्र
डॉ. प्रदीप व्यास, आईएएस, रिटायर्ड, पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, महाराष्ट्र सरकार
बिस्वनाथ सिन्हा, डायरेक्टर, वाटरऐड इंडिया
जे.एस. सहारीया, आईएएस (रिटायर्ड), पूर्व मुख्य सचिव, व पूर्व चुनाव आयुक्त, महाराष्ट्र
राजीव खांडेकर, एक्सक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, एबीपी माझा, एबीपी न्यूज़
रीना झा त्रिपाठी, आईआरएस, प्रिंसिपल चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर, पुणे
The CSR Journal Excellence Awards 2023 के इस खास आयोजन में जहां देश के कोने कोने से लोग आ रहे है वही इस आयोजन में राजनीतिक, सामाजिक और कॉरपोरेट जगत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

The CSR Journal Excellence Awards 2023 की जानकारी English में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

The CSR Journal Excellence Awards 2023 में आने के लिए Register करें – https://bit.ly/thecsrjournalawardsRSVP2023