Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 18, 2025

PM Modi का Bihar दौरा: Champaran में 7200 Crore की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, 4 New Trains को दिखाई हरी झंडी

The CSR Journal Magazine
 मोदी गांधी मैदान, Motihari में जनसभा को करेंगे संबोधित, CM Nitish और Governor होंगे साथ, Rail, Road, PM Awas, IT से जुड़ी योजनाओं को देंगे बड़ी सौगात।
प्रधानमंत्री Narendra Modi शुक्रवार को एक बार फिर बिहार पहुंचेंगे। इस बार वे East Champaran जिले के, मुख्यालय Motihari में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री Railway, Road, IT और PM Awas Yojana से जुड़ी लगभग ₹7200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री 4 नई ट्रेनों (New Trains) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी रहेंगे मंच पर

PM मोदी का स्वागत करने के लिए बिहार के Governor Arif Mohammad Khan, Chief Minister Nitish Kumar, उप मुख्यमंत्री Samrat Choudhary और Vijay Kumar Sinha, BJP State President Dr. Dilip Jaiswal, केंद्रीय मंत्री Lalan Singh, Chirag Paswan, Jitan Ram Manjhi, Giriraj Singh, Satish Chandra Dubey और Nityanand Rai जैसे कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभा स्थल Gandhi Maidan और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। 12 Entry Gates बनाए गए हैं और हर कोने पर Security Forces की तैनाती की गई है। अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

“Modi जी के दिल में है Bihar”

Union Minister Nityanand Rai ने कहा कि “PM Modi के दिल में बिहार बसता है और बिहार के दिल में मोदी जी।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है Viksit Bharat के साथ Viksit Bihar, और इसी दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।
इस दौरे को आगामी चुनावों से पहले एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है, जहां केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच लाकर उन्हें जोड़ने की रणनीति अपनाई जा रही है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos