app-store-logo
play-store-logo
November 4, 2025

31 लाख में बिका ‘RJ60 CM 0001’: जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा ने जीती Rajasthan की सबसे महंगी VIP नंबर प्लेट

The CSR Journal Magazine
जयपुर में VIP vehicle numbers की दीवानगी एक बार फिर सुर्खियों में है। RTO Jaipur-1 में हुई हालिया e-auction में ‘RJ60 CM 0001’ नंबर ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह नंबर 31 लाख रुपये की बोली में बिका और अब तक का Rajasthan का सबसे expensive registration number बन गया है। यह प्रतिष्ठित नंबर जयपुर के जाने-माने बिजनेसमैन राहुल तनेजा ने अपनी लग्जरी कार के लिए खरीदा है।

Rajasthan का सबसे महंगा Registration Number

RTO-1 Jaipur में आयोजित इस online auction में कुल 12 आवेदकों ने भाग लिया। नीलामी 15 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर को पूरी हुई। अंत में जयपुर के राहुल तनेजा ने सबसे ऊंची बोली लगाकर यह नंबर अपने नाम कर लिया। विभाग के Assistant Director राजेंद्र सिंह शेखावत ने पुष्टि की कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह transparent और digital थी। ‘RJ60 CM 0001’ सीरीज का यह नंबर “Champion (CM)” श्रेणी में आता है, जो luxury cars और high-end SUVs के लिए बेहद पसंदीदा माना जाता है। इससे पहले RJ14 सीरीज के नंबर 20 से 25 लाख रुपये तक में बिके थे, लेकिन यह पहली बार है जब किसी VIP नंबर की कीमत ने 30 लाख का आंकड़ा पार किया है।
विभाग के अनुसार, इस नीलामी से प्राप्त revenue का उपयोग road safety projects, traffic infrastructure improvement, और driver training programs में किया जाएगा। इनमें black spots सुधार, reflector installation, और safety awareness campaigns शामिल हैं।

राहुल तनेजा बोले – “यह नंबर मेरे लिए Lucky है”

जयपुर के prominent businessman राहुल तनेजा ने यह नंबर अपनी नई luxury car के लिए खरीदा है। उन्होंने कहा – “RJ60 CM 0001 मेरे लिए lucky और status symbol दोनों है। विभाग की e-auction प्रक्रिया बेहद आसान और साफ-सुथरी रही। यह नंबर मुझे लंबे समय से चाहिए था।” राहुल तनेजा पहले भी कई premium registration numbers के मालिक रह चुके हैं। वे जयपुर में अपने automobile और real estate business के लिए जाने जाते हैं। VIP नंबरों में खास तौर पर 0001, 0007, 0786, 9999 जैसे अंक बेहद लोकप्रिय हैं, क्योंकि इन्हें lucky numbers माना जाता है। ये नंबर न केवल luxury का प्रतीक हैं, बल्कि वाहन मालिकों के लिए identity और prestige भी दर्शाते हैं।

December में होगी अगली VIP Number Auction

परिवहन विभाग के अनुसार, अगली e-auction दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जिसमें RJ45 और RJ14 सीरीज के नंबर शामिल होंगे। इच्छुक आवेदक transport.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बोली की base price ₹50,000 से शुरू होती है, लेकिन VIP नंबरों की लोकप्रियता के चलते बोली जल्दी ही लाखों में पहुंच जाती है। अधिकारियों का कहना है कि Jaipur और Jodhpur जैसे बड़े शहरों में premium registration numbers की मांग लगातार बढ़ रही है।
RJ60 CM 0001 नंबर की 31 लाख रुपये में हुई बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह सिर्फ एक vehicle number नहीं, बल्कि status, style और success का प्रतीक बन गया है। राहुल तनेजा जैसे बिजनेसमैनों के लिए यह न केवल लग्जरी बल्कि पहचान की बात है। राजस्थान में VIP नंबर culture का क्रेज अब तेजी से बढ़ रहा है, और आने वाले समय में यह ट्रेंड और भी हाई गियर में जाने वाला है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos