Bihar में Election Commission द्वारा किए गए Special Intensive Revision के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में लगभग 11,000 voters ऐसे हैं जो अपने registered address पर नहीं पाए गए। इनकी पहचान booth level officers द्वारा की गई। मतदाता सूची के इस विशेष पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य bogus voters की पहचान करना और electoral roll को साफ-सुथरा बनाना था।
पड़ोसियों को भी नहीं थी कोई जानकारी, फर्जी दस्तावेज़ों का संदेह
Election Commission के अनुसार, BLOs जब इन पतों पर पहुंचे तो न केवल ये लोग वहां मौजूद नहीं थे, बल्कि उनके neighbors को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कई मामलों में तो registered address पर कोई residential structure ही नहीं मिला। इससे ये आशंका और गहराई कि इन मतदाताओं ने संभवतः fake documents के ज़रिए voter ID बनवाए हैं।
Illegal migrants हो सकते हैं शामिल, बांग्लादेशी और रोहिंग्या की आशंका
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह भी संभावना जताई कि ये missing voters संभवतः illegal migrants हो सकते हैं। इनमें Bangladeshi या Rohingya नागरिकों के शामिल होने की भी आशंका है, जो अन्य राज्यों में रह रहे हैं लेकिन Bihar से EPIC (Electors Photo Identity Card) हासिल करने में कामयाब हो गए। यह national security के लिहाज़ से चिंता का विषय बन सकता है।
6 लाख ‘लापता वोटर्स’ की जांच जारी, कुल मतदाताओं का 5.3%
SIR के तहत सामने आया कि बिहार के 7.9 करोड़ voters में से लगभग 41.6 लाख मतदाता ऐसे हैं जो BLOs की तीन बार की mandatory visits के बावजूद अपने पते पर नहीं मिले। यह कुल मतदाताओं का 5.3 percent हिस्सा है। हालांकि इनमें से अधिकतर ने अपने form submission की प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन उनकी भौतिक उपस्थिति की पुष्टि नहीं हो पाई है।
चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश, voter list होगी update
Election Commission ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि bogus voters की पहचान कर उन्हें सूची से हटाया जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि genuine voters को किसी तरह की असुविधा न हो। आयोग ने BLOs को फिर से क्षेत्र में जाकर physical verification की प्रक्रिया दोहराने का निर्देश दिया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share