Yogi Government Infiltration High Tech Action Plan: योगी सरकार ने घुसपैठ पर लगाम कसने के लिए ऐसा हाईटेक और Full Proof Action Plan तैयार किया है, जिसे देश का सबसे सख्त और आधुनिक मॉडल माना जा रहा है। यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में आने वाला कोई भी घुसपैठिया अब फर्जी दस्तावेज़, नकली पहचान या किसी नेटवर्क की मदद से छिप नहीं सकेगा। सरकार आधार, राशन कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों की स्कैनिंग करा रही है। इस सिस्टम से यह पता चल सकेगा कि संदिग्ध व्यक्ति कब और कैसे फर्जी पहचान बनाकर प्रदेश में दाखिल हुआ। फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने वाले गिरोहों पर जीरो टॉलरेंस पालिसी के तहत बड़ी कार्रवाई होगी। सरकार का फोकस पूरे नेटवर्क को खत्म करने पर है, सिर्फ व्यक्तियों पर नहीं।
तैयार होगी विस्तृत बायोमेट्रिक प्रोफाइल, हाईटेक टेक्नोलॉजी से होगी सटीक पहचान
डिटेंशन सेंटर में मौजूद सभी घुसपैठियों की Biometric Profiling की जा रही है, फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन, डिजिटल ट्रैकिंग समेत सभी जानकारी एक बड़े डेटा बैंक में दर्ज की जा रही है। इसके आधार पर एक Negative List बनेगी, जिसे पूरे देश के राज्यों के साथ साझा किया जाएगा। इस सूची में शामिल व्यक्ति आधार, पासपोर्ट, सरकारी लाभ या किसी भी पहचान प्रणाली में दोबारा शामिल नहीं हो पाएंगे। इससे Repeat Infiltration की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।
डिटेंशन सेंटर को बनाया जा रहा अभेद किला बंद ज़ोन
सरकार डिटेंशन सेंटर को Multi Layer Security से लैस कर रही है, 24×7 CCTV Monitoring, डिजिटल एंट्री सिस्टम, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा, सरकारी सूत्रों के अनुसार, व्यवस्था ऐसी होगी कि “परिंदा भी पर न मार सके।”
Yogi Government Infiltration High Tech Action Plan: देश के लिए बनेगा मजबूत रोल मॉडल
योगी सरकार का यह हाईटेक एक्शन प्लान सिर्फ यूपी के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक National Model for Infiltration Control बन सकता है। टेक्नोलॉजी आधारित यह व्यवस्था आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करेगी और घुसपैठ पर कठोर नियंत्रण सुनिश्चित करेगी। यूपी मॉडल का संदेश साफ है कि साफ नीयत, सख्त नीति और हाईटेक सुरक्षा ही घुसपैठ पर स्थायी रोक लगा सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Bangladesh’s High Commissioner to India, Riaz Hamidullah was urgently summoned back to Dhaka, arriving late Monday night, amid escalating diplomatic tensions between the two...
महाराष्ट्र की सत्ताधारी महायुति (Maharashtra BJP Shivsena Mahayuti) को महानगर पालिकाओं के चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है। बीजेपी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...