मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और मजबूत नीति ने उत्तर प्रदेश को Digital Destination, IT Investment Hub और Startup Growth State के रूप में नई पहचान दिला दी है। पिछले कुछ वर्षों में यूपी ने जिस रफ्तार से IT Sector, Data Center Ecosystem और Startup Innovation में छलांग लगाई है, वह पूरे देश के लिए एक मॉडल बन गया है। इंफोसिस, एडोब, IBM, Teleperformance जैसी ग्लोबल कंपनियों का भरोसा इस बात का प्रमाण है कि यूपी अब निवेश और रोजगार—दोनों के मामले में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
UP Startup Boom, रिकॉर्ड तोड़ आर्थिक सहायता
सीएम योगी के विजन के केंद्र में एक मजबूत Startup Ecosystem तैयार करना है। स्टार्टअप को मिलने वाली फंडिंग में यूपी ने वह उपलब्धि पाई है, जिसे कभी असंभव माना जाता था। 2021-22 में स्टार्टअप सहायता: 274 लाख रुपये, 2022-23 में स्टार्टअप सहायता: 866 लाख रुपये, 2023-24 में सहायता बढ़कर: 1,326 लाख रुपये, वर्ष 2025 में सीधे 2,600 लाख रुपये की मदद, यह बढ़ोतरी दिखाती है कि यूपी सरकार ने युवाओं को केवल प्रोत्साहन ही नहीं दिया, बल्कि उन्हें Innovation, Tech Solutions और Startup Funding जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी हैं।
आईटी सेक्टर में महाकूद: बड़े ब्रांड्स का यूपी पर भरोसा
सीएम योगी की IT & ITeS Policy का असर अब निवेश में साफ दिख रहा है। 2025 की शुरुआत में 2 एलओसी के जरिए: ₹28.34 करोड़ का निवेश, 1,600 रोजगार, सितंबर 2025 के बाद 3 बड़े निवेश प्रस्ताव: ₹868 करोड़, कुल रोजगार: लगभग 7,800, Infosys, Adobe, IBM, Teleperformance जैसी कंपनियां अब यूपी को देश का अगला बड़ा Tech Investment State मान रही हैं।
डेटा सेंटर पॉलिसी 2021: यूपी बना भारत का Digital Power House
उत्तर प्रदेश ने भारत के Digital Infrastructure को नई दिशा देने वाली Data Center Policy—2021 के तहत रिकॉर्ड निवेश आकर्षित किया है: NIDP: 9,134 करोड़, NTT Global: 1,687 करोड़, Adani Enterprises: 2,416 करोड़ + 2,713 करोड़, ST Telemedia: 2,130 करोड़, इन प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। इससे यूपी देश का सबसे बड़ा Data Center Hub बनने की कगार पर है।
नया यूपी: बीमारू से Brand UP बनने का सफर
कभी ‘बीमारू राज्य’ के नाम से पहचाने जाने वाला उत्तर प्रदेश अब अपनी नई पहचान के साथ खड़ा है—Brand UP। आईटी, स्टार्टअप और डेटा सेंटर में तेज़ी से बढ़ते निवेश बताता है कि यूपी अब देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ बन चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी का यह डिजिटल रूपांतरण आने वाले वर्षों में करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार और अवसर लेकर आने वाला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Uttar Pradesh is witnessing unprecedented momentum in its digital and technological sectors, with the state positioning itself as a major destination for IT investments,...