Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 20, 2025

PM Modi ने Bihar को दी ₹7217 Crore की सौगात, बोले – बनाएंगे “Naya Bihar”, फिर एक बार NDA सरकार

The CSR Journal Magazine
Motihari की धरती से PM Modi ने जनता को दी बड़ी सौगात, ₹7217 Crore की योजनाओं का उद्घाटन| बिहार के Motihari में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री Narendra Modi ने राज्य को ₹7217 Crore की विकास परियोजनाएं समर्पित कीं। Deputy CM Samrat Choudhary ने बताया कि इन योजनाओं से East और West Bihar के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा।

कृषि और पिछड़े जिलों पर फोकस, “Dhan Dhaan Yojana” से मिलेगा लाभ

PM Modi ने कहा कि खेती और पैदावार के मामले में कई जिलों की स्थिति चिंताजनक है। “Dhan Dhanya Yojana” के जरिए इन पिछड़े क्षेत्रों को विशेष सहायता दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टियां केवल अपने परिवार के लिए राजनीति करती हैं, जबकि NDA सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

माओवाद पर बड़ा बयान – “Antim Saansen गिन रहा है Naxalwad”

 प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब यह अंतिम दौर में है। “Operation Sindoor” की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब दुश्मनों को जवाब देने में पीछे नहीं रहता। उन्होंने बिहार को global market से जोड़ने की बात कही और कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य तय है।

“Lakhpati Didi” और रोजगार योजनाओं पर खास ज़ोर

PM Modi ने बताया कि अब तक देशभर में 1.5 Crore महिलाएं “Lakhpati Didi” बन चुकी हैं। उन्होंने ₹400 Crore के Community Investment Fund का भी ऐलान किया। इसके साथ ही बिहार में private job पाने वालों को पहली बार ₹15,000 प्रोत्साहन राशि देने की योजना अगस्त से शुरू होगी।

जनधन से लेकर Mudra Yojana तक, गरीबों को मिल रहा सीधा लाभ

प्रधानमंत्री ने जनधन योजना और Mudra Loan का ज़िक्र करते हुए कहा कि लाखों लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा गया है। Bihar में 3.5 Crore से अधिक जनधन खाते खुले हैं, जिससे गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त किया गया है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos