app-store-logo
play-store-logo
December 7, 2025

London: थेम्स नदी में Indian के पैर धोने पर विवाद, लोग बोले गंगा-यमुना काफी नहीं, अब थेम्स भी

The CSR Journal Magazine
लंदन की पहचान मानी जाने वाली थेम्स नदी इस समय एक अजीब विवाद के कारण चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक भारतीय युवक नदी के किनारे बैठकर अपने पैर धोता दिखाई देता है। कुछ यूजर्स का दावा है कि वह नदी में उतरकर नहाने की भी कोशिश कर रहा था। जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम और X पर फैला, लोगों में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।

गंगा-यमुना काफी नहीं, अब थेम्स भी

वीडियो सामने आते ही अनेक लोगों ने नाराजगी जताई। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा “गंगा-यमुना कम थीं क्या? अब थेम्स को भी वैसा बनाना चाहते हो? दूसरे यूजर का कमेंट था“एक इंडियन आदमी टेम्स में पैर धो रहा है, और लोग गुस्से में हैं। आखिर यह कैसी हरकत है?
हालांकि कुछ लोगों ने युवक का बचाव भी किया। उनका कहना था कि सिर्फ पैर धोने पर इतना बवाल क्यों? एक यूजर ने पूछा “क्या पानी में पैर डालना गैरकानूनी है?”वहीं किसी ने मजाक में कहा “भाई पैर मत धोओ, लोग यही पानी पीते हैं।”

लंदन की लाइफलाइन थीम्स

थेम्स नदी सिर्फ एक जलधारा नहीं, बल्कि लंदन की ऐतिहासिक धरोहर है। संसद भवन, टावर ब्रिज, लंदन आई जैसी जगहें इसी के तट पर हैं। रोमन काल से यह नदी व्यापार, आवागमन और शहर की बसाहट का मुख्य आधार रही है। आज भी थेम्स के किनारे आर्ट, फेस्टिवल और म्यूजिक इवेंट्स होते हैं। क्रूज टूरिज्म इसकी बड़ी खासियत है।

विवाद के बीच नदी के प्रदूषण पर भी उठे सवाल

वीडियो के वायरल होते ही चर्चा नदी की स्वच्छता तक पहुंच गई। ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, थेम्स नदी के कई हिस्सों में ई-कोलाई और सीवेज का स्तर तेजी से बढ़ा है। जांच में यह भी सामने आया है कि प्लास्टिक और वेट वाइप्स जमा होकर नदी में ‘वेट वाइप आइलैंड्स’ जैसी ढेरियां बना रहे हैं। हेमरस्मिथ ब्रिज के पास इसका बड़ा ढेर मिला है।

विदेशों में भारतीयों को बढ़ता भेदभाव भी चिंता का विषय

ऐसे वीडियो अक्सर विदेशियों के बीच भारतीय समुदाय को लेकर नकारात्मक स्टीरियोटाइप को बढ़ावा देते हैं। ब्रिटिश संसद की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 80% भारतीयों को अपने भारतीय होने के कारण भेदभाव झेलना पड़ता है। कई बार हिंदूफोबिया के मामले भी सामने आते हैं। पिछले साल दिवाली पर लंदन मेयर सादिक खान के पोस्ट पर भारतीयों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं।

सोशल मीडिया पर भारतीयों के खिलाफ नफरत में बड़ा उछाल

2025 की शुरुआत से प्लेटफॉर्म X पर भारतीयों के खिलाफ नफरत वाले पोस्ट तेजी से बढ़े हैं। अमेरिकी संस्था ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ ऑर्गनाइज्ड हेट’ के अनुसार जुलाई–सितंबर 2025 के बीच 680 हाई-इंगेजमेंट पोस्ट मिले, जिनमें से 70% से ज्यादा भारतीयों के खिलाफ ‘जॉब थीफ’, ‘इन्वेडर’, ‘डिपोर्ट करो’ जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। फ्लोरिडा में अगस्त 2025 की एक दुर्घटना जहां एक सिख ट्रक ड्राइवर की वजह से तीन लोगों की मौत हुई को भी नफरत फैलाने का हथियार बनाया गया। संबंधित 74 पोस्टों को लगभग 95 मिलियन व्यूज मिले।

कनाडा में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

कुछ महीने पहले कनाडा में एक भारतीय परिवार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे स्थानीय नदी में नहाते और साबुन का इस्तेमाल करते दिख रहे थे। तब भी ‘पब्लिक बिहेवियर’ और ‘कल्चरल हैबिट्स’ पर बहस छिड़ गई थी। थेम्स का यह नया मामला उसी चर्चा को दोबारा तेज कर रहा है। एक युवक के पैर धोने जैसी छोटी सी घटना ने सोशल मीडिया पर संस्कृति, व्यवहार, भेदभाव और पर्यावरण तक की बहस को हवा दे दी है। कई लोग इसे व्यक्तिगत गलती मानते हैं, तो कई इसे भारतीयों के खिलाफ पहले से मौजूद पूर्वाग्रहों को भड़काने का जरिया बता रहे हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos