Champions Trophy, Afghanistan: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट में छा गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड (England out from Champions Trophy) को हराकर उसे आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही अफगान खिलाड़ियों की खूब तारीफ हो रही है। इसी बीच हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारतीय खिलाड़ी जितना पैसा एक वनडे मैच से कमाते हैं लगभग उतनी ही सैलरी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को सालभर में मिलती है। यहां तक कि भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर की पेंशन से भी कम पैसा अफगानी खिलाड़ियों को मिलता है। How much salary to Afghanistan Cricket Team
Champions Trophy, Afghanistan: कितना कमाते हैं अफगानिस्तान के खिलाड़ी
अफगानिस्तान में राशिद खान से लेकर मोहम्मद नबी तक कई स्टार खिलाड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी एक महीने के करीब 58 हजार रुपये तक कमाते हैं। वहीं उन्हें सालभर के लगभग 6 लाख रुपये मिलते हैं। जबकि युवा और नए खिलाड़ियों को एक माह के 32 से 48 हजार रुपये तक मिलते हैं। उनकी सालाना कमाई 4 से 5 लाख रुपये के बीच होती है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी काफी मुश्किल हालातों से लड़कर आज इस मुकाम पर है कि वर्ल्ड क्रिकेट में इस टीम को हर कोई तवज्जो दे रहा है। असुविधाओं के अभाव में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने क्रिकेट सीखा। वो एक ऐसे देश से आते हैं जहां तालिबान फिर से शासन में है। साल 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी की। इसके बाद तालिबान ने महिलाओं पर कई तरह की रोक लगा दी (Women Cricket Team In Afghanistan)। महिलाओं से खेल और शिक्षा तक का अधिकार छीन लिया गया। इस बेरहमी के बीच अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम भी भंग हो गई। लेकिन अफगानिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम क्रिकेट की दुनिया में झंडे गाड़ रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का नियंत्रण है लेकिन ये भी सच्चाई है कि इस पर तालिबान का भी प्रभाव देखने को मिलता है।
कितना कमाते हैं भारतीय खिलाड़ी? Team India Salary Details
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा सालाना कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भी पैसे देता है। भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस की बात करें तो उन्हें एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए तीन लाख रुपये मिलते हैं। जबकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक वनडे मैच से कमाई 6 लाख रुपये तक होती है। How much Team India players earn from Cricket