Home National News Delhi के SAU में महाशिवरात्रि के दिन परोसा गया Nonveg, विवाद बढ़ा

Delhi के SAU में महाशिवरात्रि के दिन परोसा गया Nonveg, विवाद बढ़ा

206
0
SHARE
delhi south asian university
 
Delhi के South Asian University में फलाहार के साथ Nonveg परोसने को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। SAU University में छात्रों के एक गुट ने कुछ अन्य छात्रों पर महाशिवरात्रि के दिन व्रत के फलाहार के साथ जानबूझकर मांसाहारी भोजन परोसने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों गुटों में मारपीट की भी खबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले की निंदा करते हुए University से इस मामले में आरोपी छात्रों पर कार्यवाई करने की मांग की।

South Asian University के Mess में हुई गड़बड़ी

यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन 110 छात्रों ने व्रत रखा हुआ था। SAU में दूसरे देशों के भी छात्र पढ़ते हैं और Mess में सबके हिसाब से भोजन बनाया जाता है। कई बार पता नहीं चलता कि खाने में Veg है या Nonveg। इसलिए व्रत रखने वाले छात्रों ने मैनेजर से विनती की, कि एक दिन के लिए पुरानी Mess में मांसाहारी भोजन अलग से बना दिया जाए। मैनेजर ने उनकी बात मानते हुए अलग खाना बनवा दिया। लेकिन Mess चलाने वाले छात्र प्रतिनिधि ने जानबूझकर व्रत वाले भोजन के साथ ही मांसाहारी भोजन भी रखवा दिया, और इस बात का विरोध करने वाले छात्रों के साथ मारपीट भी की।

छात्र संगठन SFI है मामले पर मौन

व्रत रखने वाले छात्रों ने बताया कि उनकी मांग पर University प्रशासन ने उचित व्यवस्था कर दी थी ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो। लेकिन कुछ लोग धार्मिक भावनाओं को आहत कर विश्वविद्यालय के शांत माहौल को दूषित करना चाहते थे। उन्होंने व्रत रखने वाले छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और इसके लिए उनपर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो। पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी Management से कर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मामले पर छात्र संगठन SFI की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। SFI की Delhi सचिव आईशि घोष से जवाबतलब करने पर उनका भी कोई जवाब नहीं आया है।