Home maharashtra news Nalasopara में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, बेघर लोगों के नाम पर...

Nalasopara में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, बेघर लोगों के नाम पर राजनीति

229
0
SHARE
nalasopara building demolition
nalasopara building demolition
 
Nalasopara East के Agrawal Nagari में अवैध निर्माण पर हुई तोड़क कार्यवाई में 41 अनधिकृत इमारतों में से एक को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया। Agrawal Nagari की इन अवैध इमारतों में रह रहे 2 हजार से अधिक लोगों को पिछले 2 साल से घर खाली करने का नोटिस दिया जा रहा था, लेकिन लोग वही रह रहे थे। अब Demolition के बाद इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नेताओं ने राजनीतिक पैंतरे शुरू कर दिए हैं।

Election से पहले उम्मीदवारों ने खूब आश्वासन दिए

Agrawal Nagari की इस बस्ती के लोगों को 2 साल से घर खाली करने का नोटिस दिया जा रहा था। इसे लेकर इस सोसाइटी के लोगों ने स्थानीय नेताओं से मदद मांगी। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चलते सभी दलों के उम्मीदवारों ने इनकी मदद का आश्वासन दिया और बिल्डिंग के रहिवासियों के साथ मिलकर रास्ता रोका, मोर्चे निकाले, CP और मुख्यमंत्री से मुलाकात की, और Supreme Court तक गए, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। अब तोड़क कार्यवाई के बाद लोकल नेता और पार्टियों के लोग इनके आंसू पोंछने और विरोधी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराने के लिए फिर इनके पास पहुंचने लगे है।

Agrawal Nagari के Owner Sitaram Gupta पर लगा आरोप

Vasai इलाके की विधायक Sneha Dubey Pandit ने CM Fadnavis से मुलाकात कर उनसे बेघर हुए लोगों के पुनर्वसन की मांग की। उन्होंने बताया कि Agrawal Nagari के लोगों की बदहाली का जिम्मेदार बहुजन विकास आघाडी पार्टी का पूर्व नगरसेवक Sitaram Gupta है, जिसने पार्टी के नाम और अपने गुंडाराज के बल पर सरकारी ज़मीनों को हड़पने, अतिक्रमण करने, सड़कों पर अवैध बाज़ार लगवाने जैसे काम कर वसई की जनता को परेशान किया। इन्ही सब वजहों के चलते वसई के लोग आज बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं।

Agrawal Nagari के Sitaram Gupta ने नकारे सभी आरोप

अपनी सफाई पेश करते हुए Sitaram Gupta ने कहा कि इन सभी मुद्दों से उनका और पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है। इन्होंने बताया कि Nalasopara में जिस ज़मीन पर Agrawal  Nagari बनाई गई है, वो Dumping और STP के लिए Reserved नहीं है, और इस बात का बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए यह तोड़क कार्यवाई की गई है। Gupta ने कहा कि यह ज़मीन उनकी है और यहां आगे जो भी डेवलपमेंट होगा, उससे मिली कीमत से बेघर हुए लोगों को मुआवज़ा दिया जाएगा। गुप्ता के इस बयान पर UBT नेता Surendra Singh ने कहा कि Agrawal Nagari सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बनाई गई है और इसका कोई मुआवज़ा Sitaram Gupta को नहीं मिलने वाला।
Nalasopara की तोड़ी गई इमारत में रहने वाले लोग खुले आसमान के नीचे अपने सामान के साथ रात बिताने को मजबूर हैं। इन परिवारों के स्कूली बच्चे परीक्षाओं के चलते और भी परेशान हैं। इन्हे दुख इस बात का है कि जिन अधिकारियों को ये अपने सपनों के घरों का Tax देते थे, उन्हीं ने आज इनके आशियाने पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्यवाई से प्रशासन की बेरुखी और संवेदनहीनता सामने आई है। 28 परिवारों को बिना किसी पुनर्वसन के बेघर कर देना भू माफ़िया के सामने इनकी कमजोरी उजागर करता है।